ग्राम समाचार,गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने को लेकर गुरुवार की संध्या गोड्डा कॉलेज के समीप पुलिस प्रशासन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से पौधा बांटा गया। सड़क सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन एवं समाजसेवियों का यह प्रयास बेहतर रहा। वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलते समय सीट बेल्ट लगाने के साथ- साथ यातायात नियमों के पालन करने की सलाह दी। इस दौरान हेलमेट लगाकर चलने वालों को एवं सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने वालों को पौधा देकर जागरूकता लाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि यह पौधा आपको सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दिया जा रहा है। आप जब यहां से जाएं तो अपने आस पास या समाज के चार लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता करें और उन्हें भी यातायात नियम का पालन करने को कहें। कहा कि आपके यातायात नियम का पालन करने से आप केवल खुद को ही नहीं बल्कि आप पर आश्रित रहने वाले आपके परिवार के लोगों को भी सुरक्षित और खुश रखेंगे। उन्होंने वाहन चालकों को पौधा देते हुए कहा कि आप घर पर इस पौधे को ले जाकर लगाएं तथा अपनी सुरक्षा के साथ-साथ पौधों की भी सुरक्षा करें। वही उन्होंने बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों को फटकार लगाते हुए शख्स हिदायत दी और कहा कि आगे से बिना हेलमेट के बाइक ना चलाए और ना की अपने घर के किसी नाबालिग बच्चों को बाइक चलने दें, खुद भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें। वहीं नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने भी वाहन चालकों को पौधा देकर सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यातायात नियम का पालन करने और दूसरों को भी यातायात नियम का पालन कराने की हिदायत दी। इस मौके पर गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी के साथ नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, सामाजिक कार्यकर्ताओं सह गोड्डा मार्केटिंग के प्रोपराइटर सुभाष कुमार, समाजसेवी अमरेन्द्र सिंह "बिट्टू" के अलावा कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।
Godda News: यातायात नियमों का पालन सभी के लिए जरूरी- अशोक प्रियदर्शी
ग्राम समाचार,गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने को लेकर गुरुवार की संध्या गोड्डा कॉलेज के समीप पुलिस प्रशासन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से पौधा बांटा गया। सड़क सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन एवं समाजसेवियों का यह प्रयास बेहतर रहा। वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलते समय सीट बेल्ट लगाने के साथ- साथ यातायात नियमों के पालन करने की सलाह दी। इस दौरान हेलमेट लगाकर चलने वालों को एवं सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने वालों को पौधा देकर जागरूकता लाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि यह पौधा आपको सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दिया जा रहा है। आप जब यहां से जाएं तो अपने आस पास या समाज के चार लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता करें और उन्हें भी यातायात नियम का पालन करने को कहें। कहा कि आपके यातायात नियम का पालन करने से आप केवल खुद को ही नहीं बल्कि आप पर आश्रित रहने वाले आपके परिवार के लोगों को भी सुरक्षित और खुश रखेंगे। उन्होंने वाहन चालकों को पौधा देते हुए कहा कि आप घर पर इस पौधे को ले जाकर लगाएं तथा अपनी सुरक्षा के साथ-साथ पौधों की भी सुरक्षा करें। वही उन्होंने बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों को फटकार लगाते हुए शख्स हिदायत दी और कहा कि आगे से बिना हेलमेट के बाइक ना चलाए और ना की अपने घर के किसी नाबालिग बच्चों को बाइक चलने दें, खुद भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें। वहीं नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने भी वाहन चालकों को पौधा देकर सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यातायात नियम का पालन करने और दूसरों को भी यातायात नियम का पालन कराने की हिदायत दी। इस मौके पर गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी के साथ नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, सामाजिक कार्यकर्ताओं सह गोड्डा मार्केटिंग के प्रोपराइटर सुभाष कुमार, समाजसेवी अमरेन्द्र सिंह "बिट्टू" के अलावा कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें