ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- एचडीएफसी बैंक द्वारा विगत 25 वर्षों से दिसंबर माह के द्वितीय शुक्रवार को देशव्यापी रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बैंक के गोड्डा शाखा के प्रबंधक प्रभाकर श्रीवास्तव ने बताया कि इसी क्रम में शुक्रवार को बैंक परिसर में आयोजित कैंप में आठ कर्मियों व उपभोक्ताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं में अवनी कांत झा, शिवनाथ चक्रवर्ती, समीर कुमार, राजा चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, अमितेश कुमार, मुकेश कुमार एवं विकास कुमार के नाम शामिल हैं।
कैंप का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न खेल संघ सचिव, जिला कला - संस्कृति संयोजक एवं समाजसेवी सुरजीत झा ने फीता काट कर किया। कैंप के संचालन सदर अस्पताल अवस्थित ब्लड सेंटर के प्रतिनियुक्ति लैब टेक्नीशियन मिलन कुमार नाग एवं प्रभात झा, ए ग्रेड स्टाफ जॉन पहाड़िया एवं बिनोद कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन बैंक के ब्रांच ऑथोराइजर विजय कुमार ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें