ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज स्थानीय अग्रसेन भवन के सभागार में गोड्डा विधायक सह श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने सम्मानित किया lमंच के संस्थापक अध्यक्ष कृष्ण परशुरामका एवं मंच के वर्तमान अध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने शाल देकर उनका स्वागत किया। lमंच के संस्थापक कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश टेकरीवाल ने गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया।मच के पूर्व अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल सचिव पियूष प्रियदर्शी और सभी सदस्यों ने मिलकर मंत्री जी को मंच का स्मृति चिन्ह देकर अभार व्यक्त किया l संस्थापक अध्यक्ष ने मंत्री जी के द्वारा पूर्व में एम्बुलेंस देने और उनके द्वारा मंच को हर संभव सहयोग देने की स्मृतियों से सभी को अवगत करवाया। मंत्री श्री यादव ने मंच को धन्यवाद देते हुए बताया कि मारवाड़ी समाज उनके हृदय में वास करता मैं जब गोड्डा की धरती पर आया था उस समय गोड्डा का जो माहौल था उस समय भी मैं मारवाड़ी समाज के प्रत्येक कार्यों में सहभागिता दिया हुं और इस कार्यकाल में भी मैं आपका बेटा भाई बनकर आपके प्रत्येक कार्यो में साथ साथ रहूँगा। आप सभी का सहयोग हमेशा मिला मैं आप सभी को निराश नहीं करूंगा। आप भय मुक्त होकर व्यापार करे आपका बेटा आपका भाई संजय यादव आपके साथ हैं। मंत्री के स्वागत समारोह में कोषाध्यक्ष रवि अग्रवाल, महेश बजाज, शुभकरण भगत, ललित बजाज, अनिल अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल,राकेश बजाज, मुकेश बजाज,रितेश टेकरीवाल, राकेश अग्रवाल,सज्जन शिवानीवाला,सुमित टेकडींवाल,सचिन बजाज, अविनाश गाडिया,पियूष गाडिया,संदीप बजाज,विकास जैन, आशिष झुनझुनवाला, वेंकटेश पोद्दार, मोहित भार्गव, अभिषेक बजाज, संजय बजाज,विनीत टेकरीवाल,दीपक शर्मा, सुरेश बजाज, मनीष बजाज आदि सदस्य मौजूद थे।अंत मे सभी को धन्यवाद ज्ञापन शाखा अध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने किया।
Godda News: मारवाड़ी युवा मंच ने किया मंत्री का स्वागत
ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज स्थानीय अग्रसेन भवन के सभागार में गोड्डा विधायक सह श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने सम्मानित किया lमंच के संस्थापक अध्यक्ष कृष्ण परशुरामका एवं मंच के वर्तमान अध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने शाल देकर उनका स्वागत किया। lमंच के संस्थापक कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश टेकरीवाल ने गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया।मच के पूर्व अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल सचिव पियूष प्रियदर्शी और सभी सदस्यों ने मिलकर मंत्री जी को मंच का स्मृति चिन्ह देकर अभार व्यक्त किया l संस्थापक अध्यक्ष ने मंत्री जी के द्वारा पूर्व में एम्बुलेंस देने और उनके द्वारा मंच को हर संभव सहयोग देने की स्मृतियों से सभी को अवगत करवाया। मंत्री श्री यादव ने मंच को धन्यवाद देते हुए बताया कि मारवाड़ी समाज उनके हृदय में वास करता मैं जब गोड्डा की धरती पर आया था उस समय गोड्डा का जो माहौल था उस समय भी मैं मारवाड़ी समाज के प्रत्येक कार्यों में सहभागिता दिया हुं और इस कार्यकाल में भी मैं आपका बेटा भाई बनकर आपके प्रत्येक कार्यो में साथ साथ रहूँगा। आप सभी का सहयोग हमेशा मिला मैं आप सभी को निराश नहीं करूंगा। आप भय मुक्त होकर व्यापार करे आपका बेटा आपका भाई संजय यादव आपके साथ हैं। मंत्री के स्वागत समारोह में कोषाध्यक्ष रवि अग्रवाल, महेश बजाज, शुभकरण भगत, ललित बजाज, अनिल अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल,राकेश बजाज, मुकेश बजाज,रितेश टेकरीवाल, राकेश अग्रवाल,सज्जन शिवानीवाला,सुमित टेकडींवाल,सचिन बजाज, अविनाश गाडिया,पियूष गाडिया,संदीप बजाज,विकास जैन, आशिष झुनझुनवाला, वेंकटेश पोद्दार, मोहित भार्गव, अभिषेक बजाज, संजय बजाज,विनीत टेकरीवाल,दीपक शर्मा, सुरेश बजाज, मनीष बजाज आदि सदस्य मौजूद थे।अंत मे सभी को धन्यवाद ज्ञापन शाखा अध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें