Godda News: जिले के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट गोड्डा के मैदान में जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों एवं जिले के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर विजय कुमार पासवान द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से पहले परिचय प्राप्त किया फिर मैच का शुभारंभ बल्लेबाजी कर किया।गोड्डा शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की टीम ने शशिकांत शर्मा ,संतोष शर्मा,सुनील यादव और सनी भारती की ऑल राउंड प्रदर्शन के दम पर जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गोड्डा की टीम को 6 विकेट से पराजित कर मैच पर जीत लिया।मैच में गोड्डा शारीरिक शिक्षक की टीम के कप्तान अजय कुमार राय ने पहले टॉस जीत कर जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के कप्तान रवि झा को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। उत्कृष्ट विद्यालय की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। पलाश सेनापति उत्कृष्ट विद्यालय टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे उन्होंने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। गोड्डा शारीरिक शिक्षक की टीम की ओर से सनी भारती,सुनील यादव और संतोष शर्मा ने क्रमशः 2, 2 विकेट प्राप्त किए।गोड्डा शारीरिक शिक्षा की टीम ने शशिकांत शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी की दम पर 12 ओवर में 90 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका अनुज आनंद और कुमार गौरव चौधरी ने निभाई वही उद्घोषक के रूप में शम्स तबरेज ने भूमिका अदा की।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति