ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड, राँची के द्वारा पारित आदेश एवं अपर मुख्य सचिव गृह विभाग के पत्र संख्यां- अ०स०प० संख्यां- 17/कोर्ट केस 10/2019 522, दिनांक-29.01.2020 के द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालन में गोड्डा ग्रामीण चौकीदार के रिक्त कुल- 276 पद पर सीधी भर्ती हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्यां- 01/2024 के आलोक चौकीदार पद हेतु उपायुक्त गोड्डा का आम सूचना- सह- ज्ञापांक- 1114/सा०, दिनांक- 13.12.2024 के द्वारा कुल रिक्त पद- 276 के 1:3 अनुपात में अल्पसूचीबद्ध अभ्यर्थी की सूची प्रकाशीत की गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार ऐसी भ्रांतियाँ फैलाई जा रही है कि चयन प्रक्रिया नियम संगत नहीं है। उक्त के आलोक में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है कि लिखित परीक्षा का परीणाम निकालने में, विभागीय नियमावली, झारखण्ड सरकार गृह विभाग अधिसूचना सं0-17/चौ०/ दफा० स्थ0-17/07 (खंड)- 2032, राँची, दिनांक 07.04.2015 का अक्षरशः अनुपालन किया गया है। लिखित परीक्षा के आधार पर प्रकाशित अल्पसूचीबद्ध सूची में कोई भी अभ्यर्थी बीट क्षेत्र के बाहर का नहीं है एवं उक्त के संबंध में स्पष्ट करना है कि रिक्ति एवं बीट क्षेत्र की योग्यता के आधार पर अभ्यर्थीयों को अल्पसूचिबद्ध किया गया है।
Godda News; रिक्ति एवं बीट क्षेत्र योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों को अल्प सूचीबद्ध किया गया है- समाहरणालय गोड्डा समाहरणालय गोड्डा
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड, राँची के द्वारा पारित आदेश एवं अपर मुख्य सचिव गृह विभाग के पत्र संख्यां- अ०स०प० संख्यां- 17/कोर्ट केस 10/2019 522, दिनांक-29.01.2020 के द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालन में गोड्डा ग्रामीण चौकीदार के रिक्त कुल- 276 पद पर सीधी भर्ती हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्यां- 01/2024 के आलोक चौकीदार पद हेतु उपायुक्त गोड्डा का आम सूचना- सह- ज्ञापांक- 1114/सा०, दिनांक- 13.12.2024 के द्वारा कुल रिक्त पद- 276 के 1:3 अनुपात में अल्पसूचीबद्ध अभ्यर्थी की सूची प्रकाशीत की गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार ऐसी भ्रांतियाँ फैलाई जा रही है कि चयन प्रक्रिया नियम संगत नहीं है। उक्त के आलोक में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है कि लिखित परीक्षा का परीणाम निकालने में, विभागीय नियमावली, झारखण्ड सरकार गृह विभाग अधिसूचना सं0-17/चौ०/ दफा० स्थ0-17/07 (खंड)- 2032, राँची, दिनांक 07.04.2015 का अक्षरशः अनुपालन किया गया है। लिखित परीक्षा के आधार पर प्रकाशित अल्पसूचीबद्ध सूची में कोई भी अभ्यर्थी बीट क्षेत्र के बाहर का नहीं है एवं उक्त के संबंध में स्पष्ट करना है कि रिक्ति एवं बीट क्षेत्र की योग्यता के आधार पर अभ्यर्थीयों को अल्पसूचिबद्ध किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें