इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) रेवाड़ी की और से सामाजिक सरोकार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पुलिस विभाग रेवाड़ी के साथ सभी पुलिस कर्मचारियों के लिए विशाल स्वास्थ्य जाँच व जागरूकता कैम्प का आयोजन कल रविवार को 12 से 4 बजे तक डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड़ रेवाड़ी पर किया जाएगा।
जानकारी देते हुए IMA के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ दीपक यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में रेवाड़ी के क़रीब 40 सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ एक साथ उपस्थित होंगे एवं मुफ़्त शिविर का आयोजन करेंगे। इस शिविर में बीपी व रक्त जाँच मुफ़्त में होंगी। निःशुल्क सलाह व निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की जाएँगी। ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया जायेगा। रेवाड़ी एसपी गौरव राजपुरोहित मुख्य अतिथि रहेंगे व डॉ सुरेंद्र यादव सिविल सर्जन विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें