रेवाड़ी, 27 दिसंबर। हैदराबाद में हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की नेशनल कॉंफ्रेंस एवं अवार्ड समारोह में रेवाड़ी आईएमए के अध्यक्ष डॉ दीपक यादव को नेशनल आईएमए प्रेसीडेंट द्वारा "बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ़ लोकल ब्रांच" अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ग़ौरतलब है कि देश भर में नेशनल आईएमए के अधीन क़रीब 1700 जिला इकाई है जो साल भर चिकित्सकों, परिजनों, आमजन व समाज के वंचित वर्गों के लिए सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं और वर्ष के अंत में भी उन्हीं कार्यों के आधार पर कुछ विशिष्ट इकाइयों (ब्रांचों) को उनके विशेष योगदान के लिए नेशनल आईएमए द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इसी उपलक्ष्य में रेवाड़ी जिला इकाई की आईएमए के अध्यक्ष डॉ दीपक यादव को “बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ़ ए लोकल ब्रांच” के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड उन्हें आईएमए संस्था के नेशनल प्रेसीडेंट डॉ R.V अशोकन के द्वारा हैदराबाद में आयोजित नेशनल कान्फ्रेंस व अवार्ड समारोह में दिया गया। यह अवार्ड उनके व उनकी टीम के साल भर किए गए उत्कृष्ट योगदान पर प्रदान किया गया। डॉ दीपक यादव ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में दो नई विंग, प्रयास विंग एवं हुनर विंग की शुरुआत की।
आईएमए रेवाड़ी की “प्रयास विंग” ने इस पूरे वर्ष में कई सामाजिक, स्वास्थ्य संबंधी व पर्यावरण संबंधी विषयों पर काम किया एवं कई स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों एवं पार्कों में शहर के लोगों व आमजन के साथ मिलकर संगोष्ठी, परिचर्चाएँ की व मेडिकल कैम्प के आयोजन किए। प्रयास विंग ने जनता के बीच जाकर कार्य किया ताकि चिकित्सक व समाज के बीच बेहतर व पारदर्शी सामंजस्य बन सके। प्रयास विंग के ज़रिये समाज के सभी वर्गों में चिकित्सक वर्ग ने सकारात्मक योगदान दिया।
“हुनर विंग” ने पूरे वर्ष भर छोटे बच्चों व अन्य सदस्यों में छुपे हुए हुनर को तराशने का काम किया व कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग वर्कशॉप व लघु नाटकों का आयोजन किया, ताकि बच्चों में मंच के प्रति भय को ख़त्म किया जा सके और आत्मविश्वास जगाया जा सके। आईएमए रेवाड़ी की गुलाबी पंख विंग ने महिलाओं और किशोरावस्था के स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर कई संगोष्ठी व परिचर्चा की।
डॉ दीपक यादव ने बताया कि इस वर्ष कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी विशेष आयोजन किया गया, जिसमे लोहड़ी, होली मिलन, तीज, नवरात्रि, दिवाली मिलन, नववर्ष समारोह आदि प्रमुख रहे। आईएमए रेवाड़ी ने खेलों में भी उत्कृष्ट आयोजन किए जिसमे क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल व अन्य खेल प्रमुख रहे। राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आईएमए रेवाड़ी की टीम सेमीफ़ाइनल तक पहुँची।
आईएमए रेवाड़ी ने ज़िला प्रशासन व पुलिस महकमे के साथ मिलकर स्वास्थ्य जाँच कैम्प, वॉकेथॉन व महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित किए। आईएमए रेवाड़ी ने लोकसभा व विधान सभा के चुनावों में समाज से अधिकतम वोट करने की मुहिम चलाई।
चिकित्सक समुदाय की समस्याओं को लेकर व निजी अस्पतालों को सरकारी नीतियों व आयुष्मान भारत योजना को लागु करने में आ रही दिक़्क़तों को लेकर अपने ज़िला प्रशासन, क्षेत्रीय विधायक व सांसद से मिले व उन्हें समस्याओं से अवगत कराया।
यहाँ उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न हुए राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा राज्य आईएमए के द्वारा भी रेवाड़ी इकाई के कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया जिसमे डॉ दीपक यादव को “उत्कृष्ट प्रेसिडेंट अवार्ड” प्रदान किया गया था। इसी समारोह में IMA रेवाड़ी इकाई को “उत्कृष्ट ब्रांच अवार्ड”, डॉ नीरज यादव को “उत्कृष्ट सेक्रेटरी अवार्ड”, व डॉ कविता यादव, डॉ पवन गोयल, डॉ अशोक सैनी को भी “आईएमए प्रशंसा अवार्ड” से सम्मानित किया गया। डॉ कविता यादव को भी “बेस्ट कल्चरल एक्टिविटी के लिए नेशनल IMA द्वारा सम्मानित किया गया।
डॉ दीपक यादव ने इस अवार्ड के लिए सभी कार्यकारिणी के सदस्यों एवं आईएमए रेवाड़ी के सभी मेंबर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि आईएमए रेवाड़ी ने इस वर्ष समाज में विशिष्ट छाप छोड़ी है और आईएमए आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर काम करती रहेगी। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए डॉ नीलम यादव, डॉ पूनम यादव, डॉ कविता यादव, डॉ आदेश सक्सेना, डॉ राजीव विग, डॉ शिवरतन यादव, डॉ नीरज यादव, डॉ सुमन यादव, डॉ सिद्धार्थ, डॉ अनिल यादव, डॉ मनीष तनेजा, डॉ सुमित्रा यादव व डॉ पवन गोयल को विशेष धन्यवाद दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें