ग्राम समाचार संवाददाता, पोटका/जामशेदपुर : जिला के प्रखंड अंतर्गत अखिल भारतीय शिक्षक संघ के सचिव व प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड के प्रदेश महासचिव माननीय निखिल चन्द्र मंडल के सुपुत्र चिन्मय मंडल आईआई टी बॉम्बे के पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में पीएचडी छात्र हैं. उन्हें 12-13 नवंबर, 2024 को पेरिस, फ्रांस में IEREK और यूनिवर्सिटी पेरिस साइट द्वारा आयोजित सतत जल प्रबंधन और संसाधन अनुकूलन सुरक्षा और ऊर्जा नेक्सस (SWMRA) नामक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में एंटीबायोटिक प्रतिरोधी बैक्टीरिया की कीटाणुशोधन और TiO2 आधारित नैनोकणों का उपयोग करके फोटोकैटलिटिक प्रक्रिया के अनुकूलन शीर्षक से अपना पेपर प्रस्तुत करने के लिए चुना गया था.
इस उपलब्धि के लिए सूंढ़ी समाज उत्थान समिति उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करती है जो सिर्फ समाज का ही नहीं इस प्रखंड,जिला एवं राज्य का नाम रोशन किया.
इतनी बड़ी उपलब्धि पर समाज के आशीष कुमार मंडल ,श्यामल कुमार मंडल ,सोमेन मंडल, आशुतोष मंडल, उज्वल कुमार मंडल, सनत मंडल, व मुंडा समाज के जयहरी सिंह मुंडा, शिक्षक अरविंद तिवारी ने खुशी जाहिर किए हैं.
कालीदास मुर्मू, जामशेदपुर।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें