ग्राम समाचार, मुजफ्फरपुर (बिहार)। आज बुधवार को स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में रवि मेहता स्मृति मुजफ्फरपुर जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच मुजफ्फरपुर आईजी पुलिस फुटबॉल टीम बनाम विशाल बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें आईजी पुलिस फुटबॉल टीम ने विशाल विहार फुटबॉल क्लब को एक शून्य से पराजित कर जिला लीग चैंपियनशिप कप पर अपना कब्जा जमाया ।
सत्र वर्ष 24 /25 के लिए खेले जा रहे हैं मुजफ्फरपुर जिला सीनियर डिवीजन फुटबाल लीग प्रतियोगिता में आज का फाइनल मैच आई जी पुलिस फुटबॉल टीम एवं विशाल बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब बीच खेला गया।
आज के मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि बंशीधर बृजवासी एमएलसी स्नातक के द्वारा विशिष्ट अतिथि मोनालिसा डिप्टी मेयर मुजफ्फरपुर, मयंक कुमार मुन्ना, उदय शंकर प्रसाद उपाध्यक्ष रेड क्रॉस ,रविंद्र कुमार सिंह उपाध्यक्ष बिहार फुटबॉल संघ ,मदन कुमार डीएसपी मुजफ्फरपुर ,पंकज कुमार डायरेक्टर जीडी मदर स्कूल ,एस बाला सिन्हा ऑनर विशाल बिहार, संजय कुमार सिंह सेवानिवृत्ति आई ए एस, अब्दुल हमीद सचिवआयुक्त मुजफ्फरपुर अभिषेक कुमार समाजसेवी प्रवीण तिवारी, डॉक्टर अरविंद कुमार ,असगर हुसैन ,प्रभाकर जयसवाल उपाध्यक्ष बिहार फुटबॉल एसोसिएशन ,संदीप शेखर एरिया मैनेजर बाल गोविंद सरिया,एवं खिलाड़ियों एवं दर्शकों की उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
आज का मैच काफी संघर्षपूर्ण एवं तेज खेल का प्रदर्शन दोनों टीमों द्वारा किया गया पुलिस टीम के जर्सी नंबर 15 हसीमुद्दीन के द्वारा खेल के 30 में मिनट में गोल कर अपनी टीम को एक शून्य से आगे कर दिया। मध्यांतर तक आई जी पुलिस फुटबॉल टीम एक शून्य से आगे थी।मध्यांतर के पश्चात दोनों टीमों ने एक दूसरे पर गोल करने का काफी प्रयास किया। इसी क्रम में पुलिस टीम के डिफेंस की गलती से विशाल बिहार फुटबॉल क्लब को निर्णायकके द्वारा पेनल्टी किक दिया गया लेकिन विशाल बिहार फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 4 शशि शेखर के द्वारा मारे गए पेनल्टी को पुलिस टीम के गोलकीपर द्वारा शानदार बचाव किया गया।
खेल की समाप्ति पर आईजी पुलिस फुटबॉल टीम विशाल बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर वर्ष सत्र 24 /25 के मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के चैंपियन शिप कप पर अपना कब्जा जमाया और विजेता बनी।
खेल में बेस्ट इलेवन का पुरस्कार विशाल बिहार के जर्सी नंबर 27 नंदन को दिया गया एवं बेस्ट 22 का पुरस्कार पुलिस टीम के जर्सी नंबर 15 हसीमुद्दीन को दिया गया ।
टूर्नामेंट में बेस्ट गोल करने का पुरस्कार पुलिस टीम के इंद्रजीत सिंह को दिया गया एवं पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट डिसिप्लिन टीम का पुरस्कार रैंबो फुटबॉल क्लब को दिया गया मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अश्वनी खत्री संरक्षण डॉ फिरोजुद्दीन फैज शैलेंद्र कुमार पंकज कुमार कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह कार्यकारी सचिव सुनील कुमार सिंह के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं उन्हें अंगवस्त्र और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया ।
आज के मैच में निर्णायक के रूप में दीपक कुमार (इंडिया रेफरी) समीम उल हक (बिहार रेफरी) अमोद कुमार (बिहार रेफरी )सुरेश महतो (बिहार रेफरी) ने अपने भूमिका निभाई।मुख्य संयोजक शैलेंद्र कुमार ने खेल के समाप्ति पर सभी मीडिया से जुड़े लोगों पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ियों आयोजन समिति के सभी सदस्यों एवं दर्शन का लगातार दूसरे वर्ष भी सफल आयोजन में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।
- ग्राम समाचार, मुजफ्फरपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें