ग्राम समाचार,पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा के नव निर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव मंत्री बनने पर पहली बार पथरगामा पहुंचे जहां लोगों ने पथरगामा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर गोड्डा विधायक सह झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव को फुल का माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए गोड्डा विधायक सह झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि जनता ने हमें वोट के माध्यम से भरपूर प्यार दिया है इसके लिए यहां की जनता मालिक को प्रणाम करता हूं।
इस प्यार का इनाम जनता के काम करके चुकाऊंगा। हमने इस क्षेत्र को 24 वर्ष से जनता हूं पहचानता हूं। किसी भी तरह का किसी को भी दिक्कत हो इसके मदद के लिए हमेशा तैयार रहुंगा। कहा कि जो काम पांच साल में करने है उसे मैं दो साल में करूँगा। जनता जनार्दन के कामों में लापरवाही ना हो वादे के अनुसार पथरगामा में 30 एकड़ में एक पार्क बनाने के लिए पथरगामा सीओ को जमीन उपलब्ध कराने को कहा।
संजय प्रसाद यादव ने कहा कि मईया सम्मान योजना में जो भी माई बहन छूट गई है उसका सम्मान राशि दिलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। दो महीने में क्षेत्र में क्या विकास हुआ है और क्या विकास करना है उसका घूम कर सर्वे किया जाएगा। जरूरतमंद लोगों को विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाऊंगा। मौके पर प्रखंड कार्यालय में विधायक चेम्बर का उद्घाटन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने द्वारा किया गया। मौके पर मंत्री के हाथों स्कूली बच्चों को सायकिल वितरण किया गया।
मौके पर पथरगामा जिला परिषद पूर्वी अमित कुमार भगत, जिला परिषद सदस्य पथरगामा पश्चिमी सदस्य पूनम देवी, प्रखंड प्रमुख अवधेश साह, प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी पथरगामा श्रीमान मरांडी, अंचल अधिकारी कोकिला कुमारी, झामुमो जिला अध्यक्ष वासुदेव सोरेन राजद जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष बजरंगी यादव सहित गठबंधन के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें