ग्राम समाचार, रामगढ़ (झारखंड) : 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में दिनांक 13 दिसंबर 2024 को जिला स्तरीय युवा महोत्सव के विजयी खिलाड़ियों को 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्रमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु सोमवार को जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम ने अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ के परिसर से रवाना किया।
इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दें। गौरतलब होकि प्रमंडल स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
- ग्राम समाचार ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ़ (झारखंड)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें