रेवाड़ी के कुतुबपुर स्थित जसवंत नगर में मानसिक दिव्यांग व मूक बधिर बच्चों के स्कूल समर्पित ने रविवार को अपने स्कूल के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह मनाया। इस समारोह में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के संस्थापक पंडित किशन चंद वसिष्ठ ने की। दिव्यांग बच्चों ने अतिथियों का तिलक लगा कर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। लक्ष्मण सिंह यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्कूल के संचालक ज्योतिषाचार्य संजीव वशिष्ठ ने बताया कि यह स्कूल रेवाड़ी का सबसे पहला स्कूल है जहां मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों को शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाता है। आज इसी विद्यालय के अनेक बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कूल व स्कूल के कुछ बच्चों को कंसाइ नैरोलक पेंट्स लिमिटेड व असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड ने गोद लिया हुआ है। इस स्कूल के कई बच्चों ने बड़े होकर आपस में शादी भी कर ली, उनके जो बच्चे पैदा हुए वे सभी नार्मल पैदा हुए हैं, कुछ इस समारोह का हिस्सा भी बने हैं। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने स्कूल की कड़ी मेहनत, निष्ठा को देखते हुए कहा कि स्पेशल बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि आप आगे आकर ऐसे स्पेशल बच्चों को गोद लेकर स्कूल की मदद करें ताकि ये बच्चे भी पढ़ लिख कर अन्य सामान्य बच्चों की तरह समाज से जुड़ सकें। भगवान ने इनमें कुछ कमी की है तो कुछ विशेषता भी दी है। उन्होंने स्कूल को 51 हजार की राशि मदद स्वरूप देने की घोषणा की। इस अवसर पर सरस्वती वंदना में "लेकर तेरा नाम प्रभु", मेरे घर राम आएंगे, जय हो पवन कुमार, लकड़ी की काठी, मै बरसाने की छोरी आदि झांकियां निकाल डांस किया गया। जिसमें जितेंद्र, इशिका, मनीषा, खुशी, तान्या, सचिन, राहुल, कुणाल, रोहित, विनीता, करण, अक्षत, परिधि, अंशुल, जयेश, दीपक, गीतिका, गौरव भार्गव व उज्जवल दिव्यांग छात्र- छात्राओं ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। संचालक संजीव वशिष्ठ ने बताया कि ये सभी दिव्यांग बच्चे हैं जो न सुन सकते है न बोल सकते हैं, सिर्फ म्यूजिक की आवाज से हुई तरंगों को महसूस कर डांस करते है। एक दिव्यांग छात्र को इस प्रकार तैयार करने में टीचर को कई-कई महीने लग जाते है।
इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में डाक्टर रुचि सक्सेना, रेडक्रास सीएसआर कमेटी के सदस्य दीपक मंगला, कंसाई नैरोलक पेंट्स लिमिटेड प्लांट हेड जीवन जोशी, एच आर हेड रामपाल यादव, राजेश सैनी, असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड एच आर हेड जयप्रकाश, डाक्टर आत्म प्रकाश यादव, डाक्टर अंजू यादव, पूर्व पार्षद प्रदीप भार्गव, सीमा वशिष्ठ, मुकेश चांवरिया, पंडित दलीप शास्त्री, डाक्टर श्याम बिहारी, निशांत सोनी, विजय शर्मा, बिन्दु गुप्ता, भाजपा नेता बाबूलाल छाबड़ी, दलीप खुराना, टीचर पायल प्रधान, मनिता देवी, सुदेश कुमारी, हेमंत यादव, प्रेम नारायण सिंह, नीतू यादव समेत अनेक गणमान्य नागरिक व अभिभावकगण उपस्थित रहे। मंच का कुशल संचालन ज्योति शर्मा ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें