रेवाड़ी में गढ़ी बोलनी रोड पर आई लव रेवाड़ी थीम पर छटी रेवाड़ी हाफ़ मेरॉथान का आयोजन किया गया। इस मेरॉथान का आयोजन में रॉयल पेपर होटल एंड रिसॉर्ट्स और होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल रेवाड़ी के विशेष सहयोग रहा। रेवाड़ी शहर और आस पास के कई शहरों से क़रीब 3000 प्रतिभागियों ने इस मेरॉथान में भाग लिया और संस्था द्वारा चलाए गए इस महाअभियान में सहयोग दिया। प्रायोजकों ने हरी झंडी दिखा कर मैराथन का शुभारम्भ किया। इस मैराथन में रेवाड़ी पुलिस का विशेष योगदान रहा।
संस्था के संस्थापक आशीष सचदेवा ने बताया की रेवाड़ी हाफ मेरॉथान इस ऐन सी आर रीजन की सबसे बड़ी मैरथॉन में से एक है जहाँ पर इतने सारे लोगों ने एक साथ भाग लिया। इस मेरॉथान से अर्जित सारा धन माइल्ज़ टू एजुकेट संस्था के द्वारा गोद लिए हुए उन बच्चों पर खर्च होगा जो पैसे के आभाव के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते है। संस्था के प्रधान सचिन शर्मा ने बताया की इस संस्था के तीन स्कूल बावल में सुचारु रूप से चल रहे है इसके अलावा संस्था मीरपुर स्थित ज्ञानवृक्ष संस्था के एक स्कूल को भी वित्तीय मदद देती है ताकि उस स्कूल के जरूरतमंद बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर सकें। इस समय संस्था करीब 500 बच्चों को शिक्षा के लिए वित्तीय मदद कर रही है।। संस्था के सचिव डॉ अरुण गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा 80 से अधिक बच्चे रेवाड़ी के विभीन निजी स्कूलों में भी पढ़ रहे है जिसका सारा खर्चा यह संस्था उठाती है। संस्था के 18 बच्चे रेवाड़ी के नामी कोचिंग सेंटर लक्षित करिअर इंस्टिट्यूट में आईआईटी और नीट की कोचिंग ले रहे है। मेरॉथान का उदेश्य जरूरतमंद बच्चों के लिए पैसा जुटाना है।
मेरॉथान में 21 किलोमीटर कैटेगॉरी में पुरुष और महिला वर्ग पहले तीन प्रतिभागियों को 31000, 21000 और 11000 रु की धन राशि से पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में 10.5 किलोमीटर कैटेगॉरी में 21000, 11000 और 5100 रू की धन राशि भेंट की। 21 किमी में सज्जन सिंह और मोनिका 10 किमी श्रेणी में मोहित और ज्योति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी तरह 21 किमी में टेनिसन और प्रिंसी ने दूसरा स्थान और 10 किमी श्रेणी में मोहन और अंकिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 21 किमी में डॉक्टर रविंदर ने और 10 किमी में अभिषेक और कविता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को संस्था की तरफ़ से एक फ़िनिशर मेडल भी दिया गया।
रॉयल पेपर के जनरल मैनेजर राहुल चांद ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें हमेशा फ़िट रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रॉयल पेपर पहली बार इस मेरॉथान में जुड़ा है और हर इसी तरह इस मुहिम में जुड़ा रहेगा। होली चाइल्ड स्कूल के चेयरमेन अनिरुध सचदेवा ने भी सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए माइल्ज़ टू एजुकेट संस्था के सभी पदाधिकारियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने रेवाड़ी अड्मिनिस्ट्रेशन और रेवाड़ी पुलीस का भी इस आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस महाअभियान को सफल बनाने में रॉयल पेपर होटल एंड रिसॉर्ट्स, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, रेयांश विंडो, अप्सरा रेस्टोरेंट, जे बी टेलर, डॉ. सुरेंद्र ऑर्थो हॉस्पिटल, अंबिका बाथ एंडस्टाइल, दीपक शर्मा दी फोटोवाला, वेदांता हॉस्पिटल रेवाड़ी, जीएलएच पब्लिक स्कूल, त्रिलोक शर्मा अमंगनी सोसाइटी, स्वेज फाउंडेशन, गुड़ीस इंटरनेशनल ऐवम जीन्यस हेल्थ क्लब का अति विशेष योगदान रहेगा। मंच का संचालन पी एन पी इवेंट्स की प्रियंका ने किया। रेवाड़ी के मशहूर गायक अनिल ठकराल और परवीन कुमार के मधुर गायन ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर प्रतिभागियों का प्रोत्साहन करने के लिए होली चाइल्ड स्कूल के बच्चे और स्टाफ़, माइल्ज़ टू एजुकेट संस्था सभी सदस्यगण संस्था के द्वारा संचालित स्कूलों के बच्चे, प्रोग्राम के सभी आयोजक और रेवाड़ी के कई गणमान्य लोग मोजूद थे। संस्था के प्रधान सचिन शर्मा ने सभी प्रायोजकों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए सभी प्रायोजकों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें