एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के उपाध्यक्ष, साऊथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष, नेपाल बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस फैडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आई.पी.एस) बिजय लाल कायस्थ गत दिवस वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के 'एम्बेसडर एट लार्ज' तथा एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी के निमंत्रण पर काठमांडू (नेपाल) से भारत, रेवाड़ी उनके निवास स्थान पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने अपने वक्तव्य में बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के विकास, उत्थान, प्रचार एवं प्रसार के लिए अमित स्वामी के प्रयासों को अतुल्यनीय एवं प्रशंसनीय बताया। उन्होंने कहा कि बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के खिलाड़ियों के लिए अपार सम्भावनाएं खुली हैं और उन्होंने युवाओं से इस खेल को दिनचर्या बनाने की अपील की।
वर्ष 1992 में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के नेपाल से एक विशेष कार्यक्रम के तहत नेपाल के 5 पुलिस अधिकारियों का भारतीय पुलिस सेवा (आई. पी.एस) के लिए चयन किया गया जिसमें बिजय लाल कायस्थ का चयन हुआ और उन्होंने अपनी हैदराबाद में पुलिस ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात् नेपाल में पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी और अब वे सेवानृित हो चुके हैं। उनकी यात्रा के दौरान उनकी पुत्री सुश्री अनुषा कायस्थ भी उनके साथ थीं जो एक कम्प्यूटर इंजीनियर हैं और भारत में ही टाटा कंसलटेंसी सर्विस में कार्यरत हैं।
अमित स्वामी ने बिजय लाल कायस्थ का पगड़ी पहनाकर, शॉल उढ़ाकर, माला पहना कर, बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के पितामह कहे जाने वाले वर्ल्ड एवं एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के अध्यक्ष दोतक पाल चुआ का चित्र स्मृति-चिन्ह के रुप में भेंट करके उन्हें सम्मानित किया। अमित स्वामी की धर्मपत्नी मनु स्वामी ने माला पहना कर उनकी पुत्री सुश्री अनुषा कायस्थ का भी अभिनंदन किया। इसके अतिरिक्त अनेक राज्यों में कार्यरत 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आई.पी.एस) अधिकारियों ने अपने-अपने राज्यों में बिजय लाल कायस्थ के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें