रेवाड़ी सामाजिक, जनवादी संगठनों एवं प्रबुद्ध नागरिकों की पहल पर आजादी आंदोलन के क्रांतिकारी देशभक्त योद्धा, समझौता हीन संघर्ष की धारा के प्रतिनिधि काकोरी कांड के अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र सिंह लाहिड़ी के 97वे बलिदान दिवस 19 दिसंबर शाम 6 बजे बाल भवन के पास श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि अमर शहीद देशभक्तों के 97 वे बलिदान दिवस पर मशाल के रूप में 97 कैंडल जलाई जाएगी तथा सर फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है कि शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की गजल को गया जाएगा।
कॉमरेड सिंह ने कहा कि शहीद देशभक्त क्रांतिकारियों ने देश और देश की जनता के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया था आज जरूरत है दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र सिंह लाहिड़ी ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के शोषण जुल्म अत्याचार के खिलाफ शोषणहीन समाज बनाने के लिए जो मशाल जलाई थी आज उसी मशाल को हाथों में लेकर ,देशभक्त क्रांतिकारी शहीदों की परम्परा को आगे बढ़ाना है ।
सामाजिक, जनवादी संगठनों, प्रबुद्ध नागरिकों, दुकानदारों से आग्रह है कि 19 दिसंबर शाम 6 बजे एक मशाल शहीदों के नाम प्रज्वलित करने के लिए बाल भवन रेवाड़ी के पास आकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें