रेवाड़ी में इंडियन मैडिकल एसोसिएशन IMA तथा पुलिस प्रशासन के सौजन्य से डीएवी स्कूल में विशाल स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन। मुख्य अतिथि एसपी गौरव राजपुरोहित ने बैज लगाकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया तथा आईएमए डॉक्टर्स की टीम द्वारा की गई पहल की सराहना की।
रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के कुशल मार्गदर्शन में आज डीएवी पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में रेवाडी पुलिस व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के लिए विशाल स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में रेवाड़ी के विभिन्न पद्धतियों के सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच व उपचार किया। इस दौरान एसपी रेवाड़ी श्री गौरव राजपुरोहित बतौर मुख्य अतिथि व उप सिविल सर्जन रेवाड़ी डॉ अशोक कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह, डीएसपी सिटी पवन कुमार, डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर सहित, आईएमए के अध्यक्ष डॉ दीपक यादव, सचिव डॉ.नीरज यादव, डॉ पूनम यादव, (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉ अशोक सैनी, डॉ रामबाबू यादव, डॉ प्रशांत यादव, डॉ सिद्धार्थ यादव, डॉ पार्थ यादव, डॉ सुरेंद्र (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ मित्रा सक्सैना, डॉ सुमन यादव, डॉ सिम्पी यादव, डॉ पद्मा यादव, डॉ शवेता यादव (आंतरिक चिकित्सा एवं छाती) डॉ एसपी यादव, डॉ शिवरतन यादव, डॉ राजीव विग, डॉ विक्रम यादव, डॉ पूजा अनेजा, डॉ अजीत यादव (नेत्र रोग विशेषज्ञ) डॉ कविता यादव, डॉ कंचन यादव, डॉ रेखा यादव, डॉ विभोर गुप्ता, डॉ नेहा वत्स (त्वचा रोग विशेषज्ञ) डॉ कृतिका पांडे, डॉ भावना भुरारिया, डॉ आंचल सक्सैना, डॉ मनीष कुमार (ईएनटी विशेषज्ञ) डॉ. आदेश सक्सैना, डॉ कंवर सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ) डॉ संजीव अरोड़ा, डॉ अमित यादव, डॉ. रवीन्द्र यादव (गैस्ट्रो एवं आहार परामर्शदाता) डॉ.पूनम जैन, डॉ. सचिन यादव व रेवाडी ब्लड बैंक से डॉ एन एस यादव सहित जिला पुलिस अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य का सर्वाधिक महत्व है। स्वास्थ्य के बिना सभी सुविधाएं महत्वहीन हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति तन और मन से स्वस्थ होता है, वह संसार का सबसे सुखी प्राणी है, क्योंकि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है। निष्काम भाव से कर्म करते हैं वे हमेशा स्वस्थ बने रहते हैं। अच्छे स्वास्थ्य के लिए समय पर किए गए उपचार का महत्व भी कम नहीं है। यदि व्यक्ति बीमार हो तो उसे तुरंत योग्य चिकित्सक की मदद लेनी चाहिए। किसी भी बीमारी को छोटा समझना और उसकी उपेक्षा करना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को नित व्यायाम करने की जरूरत बारे बतलाया। उन्होंने उपस्थित पुलिस कर्मियों को ड्यूटी दौरान मोबाइल फोन यूज ना करने की भी हिदायत दी। मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन डिवाइस के इस्तेमाल से कर्मचारियों का ध्यान भटकता है. इससे लोगों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर पुण्य का कोई कार्य नहीं है। रक्त के अभाव में काफी मरीजों की मौत हो जाती है जो कि हमारे लिए बड़ी चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि अभी भी ज्यादातर लोगों में रक्तदान करने के प्रति झिझक कायम है जिसको दूर किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे माध्यमों से ही हम लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित कर सकते हैं। स्वस्थ लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि जिन लोगों को रक्त की जरूरत होती है उनको वह समय पर रक्त मिल सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया और प्रशस्ति-प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) रेवाड़ी के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में आज 58 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें