Rewari News :: राज इंटरनेशनल स्कूल में छह दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया



रेवाड़ी के राज इंटरनेशनल स्कूल में छह दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन। खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं कराईं गई। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।



रेवाड़ी शहर के राज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित छह दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट वार्षिक खेल महोत्सव का गुरुवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन कक्षा पहली से कक्षा चौथी के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सुरेंद्र यादव, एसडीओ मनमीत यादव व सोनम यादव, एमएलए लक्ष्मण सिंह के सुपुत्र निशांत यादव उपस्थित रहें। गंगासहाय हॉस्पिटल से डॉ कविता, मल्टी स्पेस्लिटी हॉस्पिटल से डॉ मनोज यादव, पंकज ओमप्रेम ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। मंच का संचालन शिक्षिका निशा यादव ने किया। 



मुख्य अतिथि व विद्यालय के चेयरमैन राजेंद्र सैनी द्वारा रिबन काटकर व रंग बिरंगे बैलून उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 



कार्यक्रम का आग़ाज़ इलिशा, अंकिता, परिधि व हिमानी के नृत्य और मानवी के देशभक्ति गीत के साथ -साथ स्केटिंग परफ़ॉर्मेंस ने भी सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर खेल महोत्सव में एक्टिविटी इंचार्ज मीनू सचदेवा, खेल प्रशिक्षक कुनाल, दीपक, राजेश, सागर, हिमांशु, रवि सैनी, विनय, विक्रम, सुनील, सुदेश, भारत भूषण, प्रवीण, अजनेस, रवि कुमार और नीतू लाम्बा का मुख्य योगदान रहा। खेल महोत्सव के समापन पर सभी प्रशिक्षकों को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। 



इस खेल महोत्सव में सैक रेस, बैक रेस, फ्रॉग रेस, ब्रिक रेस, हर्डल रेस, बॉल बैलेंस रेस, रिंग स्किपिंग, पिरामिड रेस, बंदर रेस, बाधा रेस, बाल्टी और बॉल रेस, रिंग रेस, बॉल से पिरामिड तोड़ें, बैग व्यवस्थित करना आदि इवेंट शामिल करवाएं गए। 



इस अवसर पर प्रबंधक समिति से श्रीमती उषा, स्कूल निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी, हेमंत सैनी, जनरल सेक्रेटरी जयश्री सैनी व अन्नू सैनी भी उपस्थित रहें। शत-प्रतिशत बच्चों ने खेल महोत्सव में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 



इस खेल महोत्सव में अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेल महोत्सव में बच्चों द्वारा खाने_पीने की स्टॉल भी लगाई। इस खेल महोत्सव में आने वाले पेरेंट्स और ग्रांड पेरेंट्स ने मटकी रेस, बैक रेस, सैक रेस में बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेल महोत्सव में अभिवावकों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया और उनको अपना बचपन भी याद आ गया। 



विद्यालय के चेयरमैन राजेंदर सैनी ने आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया और आभार जताया कि उन्होंने अपना कीमती समय बच्चों को दिया और इस खेल महोत्सव में शामिल होकर इसको शानदार बनाने में मदद की। 


Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति