Rewari News :: हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मुलाकात की


हरियाणा प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल यादव की अगुवाई में निजी विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्रीमान महिपाल ढांडा जी से उनके निवास स्थान पानीपत में मुलाकात की। प्रधान यादव ने बताया कि निजी विद्यालय नई शिक्षा पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ हरियाणा प्रान्तभर में गुणवत्तापरक शिक्षा के प्रचार व प्रसार में लगे हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री ढांडा जी को निजी विद्यालयों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि निजी विद्यालयों को बच्चों को लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाली बसों की एनसीआर क्षेत्र में कार्य अवधि 10 वर्ष से बढ़ाकर 20 वर्ष की जाए क्योंकि स्कूल बसें साल में लगभग 200 दिन ही चल पाती है और एक स्कूल बस औसतन 20 से 25 किलोमीटर प्रतिदिन चलती है। इससे हरियाणा में शिक्षा का खर्च बढ़ेगा। प्रधान यादव ने रखा की महापुरुषों की जयंती और विशिष्ट दिवसों पर स्कूलों में छुट्टियां ना करके शिक्षा विभाग के कैलेंडर में विशेष आयोजन, विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन रखा जाए ताकि बच्चों को उनकी चरित्र एवं गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए और समाज में उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान करने के लिए प्रसार मिले जिससे आने वाली पीढ़ी उन महापुरुषों के द्वारा बताए रास्ते पर चलकर देश व समाज के उत्थान में अपना योगदान दे सके। एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक जवाहरलाल ने शिक्षा नियमावली की धारा 134 ए और चिराग योजना के तहत पढ़ाए गए बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति राशि स्कूलों को तुरंत जारी करने का निवेदन किया और मांग रखी की हरियाणा प्रांत में चल रहे अनाधिकृत कोचिंग सेंटरों व एकेडमी को तुरंत प्रभाव से बंद कराया जाए ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को बचाया जा सके।



प्रधान यादव ने मांग रखी की हरियाणा सोसायटी पंजीकरण एवं विनियमन विभाग द्वारा स्कूल संचालन करने वाली समितियां पर लगाए जुर्माने को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए और रिन्यू करने के लिए समय सीमा बढ़ाई जाए। प्रतिनिधि मंडल ने आगे यह भी मांग रखी की स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को मान्यता देने के समय जो शर्त थी और जो छूट दी गई थी वह आगे जारी रहे और कंट्रोल्ड एरिया में पहले से निर्मित स्कूल भवनों में अतिरिक्त कमरे बनाने की छूट पहले की तरह जारी रहे इसके लिए डी टी पी विभाग द्वारा नई शर्ते ना थोपी जाएं । 

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रतिनिधि मंडल से अच्छे माहौल में बातें की ओर सभी मांगों को ध्यान से सुना और जल्द ही उनके उचित समाधान का भरोसा दिलाया और उन्होंने निजी विद्यालयों के कार्य की सराहना की। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के उपाध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सुमेर यादव, बावल ब्लॉक प्रधान सुरेन्द्र चौहान, सुरेंद्र शिवाच, अजय यादव, महेंद्रगढ़ से उपाध्यक्ष जगदेव यादव, महेंद्रगढ़ के जिला अध्यक्ष पवन तंवर, गुड़गांव से मनीष कुमार, मुकेश कुमार, धर्मवीर शर्मा, झज्जर से सोमबीर कोडान शामिल रहे ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति