रेवाड़ी में लियो चौक स्थित जोगिंदर मेमोरियल ब्लड बैंक में शनिवार को अदलखा परिवार द्वारा तीसरा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 32 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ वी पी यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर सतीश खुराना विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
डॉ वी पी यादव ने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुण्य का कार्य है और लोगों को दूसरों की जान बचाने के लिए आगे आना चाहिए। शिविर के आयोजक डॉ नवीन अदलखा ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में यह उनका 90वां रक्तदान शिविर था और वे रोटरी क्लब के माध्यम से इस अभियान से जुड़े हुए हैं। डॉ अदलखा 39 बार रक्तदान कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि वे 7 वर्षों तक हरियाणा से रोटरी ब्लड बैंक दिल्ली के सह-अध्यक्ष रहे हैं और विभिन्न रक्तदान शिविरों के माध्यम से उन्होंने विभिन्न ब्लड बैंकों के लिए 10000 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया है।
इस अवसर पर पार्षद सुचित्रा चांदना, प्रेम गेरा, हरीश अरोड़ा, अतुल बत्रा, जितेंद्र सैनी, कुलदीप जांगिड़, रवि ठकराल, ज्योति गुप्ता, राजेश अदलखा, सुमित यादव, मनीष कुमार, ज्योति अदलखा, दृष्टि अदलखा, गगन चांदना व अन्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. प्रत्येक रक्तदाता को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया गया। डॉ. अदलखा ने शिविर को सफल बनाने के लिए सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें