रेवाड़ी में कुतुबपुर स्थित पार्वती मेमोरियल स्कूल में बच्चों और अभिभावकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं एक सभ्य तथा स्वस्थ समाज विकसित करना है। आई क्यू सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल, निर्मला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और यादव डेंटल क्लिनिक एंड इम्प्लांट सेण्टर की और से क्रमशः विशेषज्ञ डा. गौतम यादव, डा. रवि यादव और डा.ज्योति यादव तथा उनकी टीम सम्मिलित हुई। लायनेस क्लब की ओर से बहन रजनी भार्गव तथा सदस्या बहन संगीता यादव ने मरीजों को क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट तारा सक्सेना एवं सदस्या अनिता यादव की श्रद्धांजलि स्वरुप फल वितरित किए।
इस शिविर में अभिभावकों की मधुमेह और रक्तचाप के अतिरिक्त आँख व दाँतों आदि की जांच की गई। शिविर में अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अपनी समस्याएं बताकर स्वास्थ्य जांच करवाई। स्कूल प्राचार्य देवेन्द्र कुमार ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज की जीवनशैली से उपजी चुनौतियों में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है। ऐसे में बच्चों से लेकर बड़ों तक को स्वास्थ्य जांच समय-समय पर करवाते रहना चाहिए। सभी डॉक्टर्स ने भी बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक भोजन का सेवन करने तथा नित्य व्यायाम करने की सीख दी।
इस मौके पर विद्यालय निदेशक महेश शर्मा ने कहा कि लोक हित के कार्यों में सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे जरूरतमंद को मदद मिल सके व उनकी परेशानी को कम किया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। नैना, सुश्री अंजलि, इंदु, संगीता आदि ने पंजीकरण कार्य संभाला। सुनील कुमार व चेतन ने अन्य व्यवस्थाएं देखी। लगभग 300 लोगो ने विभिन्न जाँच कराई। अंत में सभी डॉक्टर्स को विद्यालय परिवार ने स्मृति चिन्ह भेंट किये।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें