हरियाणा गवर्नमेंट पी. डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन (रजि. नं.41) मुख्यालय चरखी दादरी, सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला इकाई द्वारा हरियाणा राज्य कमेटी के आह्वान पर उपायुक्त रेवाड़ी के मार्फत मुख्य सचिव हरियाणा को यूनियन के तीनों विभागों की मुख्य मांगों को मनवाने बारे में नगराधीश सीटीएम को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देने के लिए जिला यूनियन से चेयरमैन राकेश दिसौदिया, प्रधान पवन यादव, सचिव राजेन्द्र दिसौदिया, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार यादव, उप प्रधान भीमलाल, HKRNL कर्मचारी यूनियन से तिलक राज, कमलजीत व काफी संख्या में तीनों विभागों से कर्मचारीगण उपस्थित रहे। नगराधीश ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन का अनुमोदन करके मुख्य सचिव को भेज दिया जाएगा। नगराधीश महोदया का धन्यवाद कर सभी अपने अपने विभागों को लौट गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें