ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के पदाधिकारीयों व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक सभा मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में सभा प्रधान पंडित चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संबोधित करते हुए सभा प्रधान ने कहा कि ब्राह्मण सभा की तरफ से आगामी जनवरी माह में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाना निश्चित किया है। इसके लिए शहर के विभिन्न स्वास्थ्य जांच से संबंधित डॉक्टरों से संपर्क साधकर तिथि की जानकारी सभी को विभिन्न माध्यमों से सूचित कर दी जाएगी। बैठक के शुभारंभ में सभा के महासचिव जयकुमार कौशिक द्वारा पिछली बैठक की कार्रवाई की समीक्षा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की सभा मुख्यालय पर भवन के मरम्मत का कार्य शीघ्रता से किया जाना है सभा की पिछली कार्य योजनाओं के शुरू होने व नई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सभा के कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा ने आय व्यय का ब्यौरा उपस्थित सदस्यों को बताया। बैठक के समापन पर समाज के पंडित दयाचंद शर्मा, श्रीमती त्रिवेणी देवी शर्मा, हर्ष भारद्वाज बास सिताबराय, अनिल शर्मा नांगल ,नरेश कौशिक बड़ा तालाब, पवन शर्मा मून्दी, घनश्याम शर्मा गुजरीवास, मनीष कौशिक सुभाष नगर के निधन होने पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक में सदस्यों द्वारा नई योजनाओं व ब्रह्मगढ परिसर के विकास के लिए विचार प्रस्तुत किए गए। सभा में प्रधान चंद्रशेखर गौतम, महासचिव जय कुमार कौशिक, सह सचिव संदीप भारद्वाज, कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा, मैनेजर हेमन्त भारद्वाज, प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ, कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा, सहायक मैनेजर दीपक शर्मा संगवाडी, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा धामलावास, जितेंद्र तिवारी, प्रकाश चन्द्र भारद्वाज, मनीष जोशी, सुरेन्द्र शर्मा, कार्यालय मंत्री दिनेश वशिष्ठ, कोलेजियम सदस्य बलबीर शर्मा, जितेंद्र शर्मा धारूहेड़ा, रामकुमार डवाना, सुरेश कौशिक सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें