Rewari News :: अखिल भारतीय भार्गव महासभा के अध्यक्ष चुने गए रेवाड़ी निवासी अनिल भार्गव



अखिल भारतीय भार्गव सभा का चुनाव 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित हुआ। इसमें रेवाड़ी के अनिल भार्गव 176 मतों से अलवर के दिनेश भार्गव को हराकर प्रधान निर्वाचित हुए। सभा का प्रधान बनकर लौटे अनिल भार्गव का स्वागत किया गया। अखिल भारतीय भार्गव सभा के चुनाव में कुल 3816 सदस्यों ने मतदान किया। इस चुनाव में एक महासचिव, 5 उप प्रधान, एक कोषाध्यक्ष और 43 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। इसमें प्रधान पद पर अनिल भार्गव को 1889 मत मिले जबकि नके प्रतिद्वंदी को 1713 मिले। चुनाव की प्रक्रिया 31 जुलाई को शुरू हुई और 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चुनाव हुआ। आपको बता दे कि अखिल भारतीय भार्गव महासभा का गठन 133 साल पहले हुआ था जिसके 22 दिसंबर को लखनऊ में चुनाव सम्पन्न हुए हैं। रेवाड़ी पहुंचने पर अनिल भार्गव का फूलमाला और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।



इस चुनाव में संजय भार्गव को महासचिव, 5 उप प्रधान मोहित भार्गव दिल्ली, एडवोकेट अजय भार्गव जयपुर, रमेशचंद भार्गव अलवर, विवेक भार्गव आगरा, गिरीश भार्गव लखनऊ को चुना गया। कोषाध्यक्ष विजय भार्गव चुने गए। कार्यकारिणी सदस्यों में तीन दीपेश भार्गव, सुनीत भार्गव और अक्षत भार्गव के नाम शामिल हैं। 



नवनिर्वाचित प्रधान अनिल भार्गव ने कहा कि वे समाज को एकजुट कर नए शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थान स्थापित कराएंगे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति