Rewari News :: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों ने आक्रोश रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा



बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन। रेवाड़ी की अनाज मंडी में बैठक कर शहर भर में निकाली आक्रोश रैली। हिंदू संगठनों ने सचिवालय पहुंचकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।



बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत के हिंदुओं में भारी रोष है। रविवार को रेवाड़ी में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। रेवाड़ी नई अनाज मंडी में हिंदू संगठनों के लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए और बैठक कर पूरे घटनाक्रम की निंदा की। इसके पश्चात अनाज मंडी से शुरू कर अग्रसैन चौक, भाडावास गेट, मोती चौक, झज्जर चौक होते हुए पूरे शहर में आक्रोश रैली निकाली। तत्पश्चात लघु सचिवालय पहुंचकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। 



इस आक्रोश रैली में उमड़ा लोगों का जन सैलाब यह बताने के लिए पर्याप्त था कि घटना के प्रति लोगों में किस कदर गुस्सा है। हिंदू संगठन ही नहीं पहली बार आम लोगों की इस रोष मार्च में भारी संख्या में भागेदारी से दिखा की अब हिंदू अपने अधिकारों के लिए जाग रहा है। वहीं, लोगों ने यहां तक एलान कर दिया कि यदि हिंदूओं को बचाने के लिए बांगलादेश पर आक्रमण करना पड़े तो इससे पीछे नहीं हटेंगे। वहीं कुछ ने तो सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि प्याज और पेट्रोल तो राहुल गांधी भी सस्ता कर सकते हैं, ऐसे में आपको इसलिए पीएम नहीं बनाया है। 



साफ तौर पर रविवार को रेवाड़ी में हिंदू समाज के लोगों ने अपनी ताकत दिखाई और नूह मेवात का उदाहरण भी दिया और ऐलान कर दिया कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। हिंदु संगठनों ने चेतावनी दी है कि हिंदूओ पर अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत सरकार तुरंत इस पर संज्ञान ले अगर जरूरत पड़े तो बांग्लादेश पर आक्रमण करें।



आपको बता दें कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक पर लगातार अटैक हो रहे हैं। हाल ही में एक इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को अरेस्ट किया गया था। शुक्रवार की देर रात बांग्लादेश की राजधानी ढाका के नमहट्टा एक और इस्कॉन मंदिर में कुछ उपद्रवियों ने हमला कर आग लगा दी। वहां के हालात बेकाबू हो गए है। उपद्रवी लगातार हिंदू प्रतिष्ठानों को टारगेट कर हमला कर रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि उपद्रवियों ने न केवल अल्पसंख्यक हिंदुओं के घरों में बल्कि प्रतिष्ठानों में भी आग लगा दे रहे हैं। सरकार और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है। सेना भी उपद्रवियों के साथ खड़ी दिख रही है। बांग्लादेश की सेना ने हाल ही पश्चिम बंगाल से सटे सीमा के पास रिनोवेट हो रहे हिंदू मंदिर में काम पर रोक लगा दी।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति