ग्राम समाचार गोड्डा :जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित गोड्डा प्रीमियर लीग में आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में गोड्डा टाइगर एवं नंदन वॉरियर्स ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
पहले सेमीफाइनल में गोड्डा टाइगर ने काफी रोमांचक मुकाबले में पिछले वर्ष की चैंपियन टीम गोड्डा ब्लास्टर को पराजित किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा टाइगर की टीम 20 ओवर में 111 रन पर ही ऑल आउट हो गई।एक समय गोड्डा टाइगर की टीम 15 ओवर में सिर्फ 3 विकेट पर 98 रन बना चुकी थी और एक बड़े स्कोर की और बढ़ रही थी।किंतु गोड्डा ब्लास्टर के शानदार गेंदबाजी एवं क्षेत्ररक्षण के कारण अगले 5 ओवर में सिर्फ 13 रन बनाने में 7 विकेट गोड्डा टाइगर ने खो दिया।कम स्कोर होने के बावजूद गोड्डा टाइगर ने शुरुआत में ही गोड्डा ब्लास्टर के कप्तान ऋषिकांत का विकेट लेकर गोड्डा ब्लास्टर को बैकफुट पर ला दिया।गोड्डा टाइगर की और से सौरभ सुमन ने सर्वाधिक 39 रन एवं सौरभ मांझी ने 37 रन की पारी खेली।ऋषि एवं राहुल दत्ता ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।गोड्डा ब्लास्टर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 90 रन बना पाई।रंजीत ने 31 रन बनाया।सौरभ मांझी एवं आदेश ने 3-3 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरभ मांझी को सहकारिता बैंक की निदेशक अर्चना झा के द्वारा दिया गया।दूसरे मैच में नंदन वॉरियर्स ने गोड्डा रॉयल्स को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्का किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन का स्कोर खड़ा किया।आयुष ने 43 एवं हर्षित ने 37 रन की पारी खेली।उत्तम एवं गुफरान ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।जवाब में नंदन वॉरियर्स ने 19 ओवर 4 गेंद में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया।कप्तान उत्तम झा ने 36 रन की पारी खेली।अंपायर की भूमिका में ओ पी रॉय एवं इफ्तेखार शेख ने निभाई ।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्तम झा को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश मिश्रा के द्वारा दिया गया।इस अवसर पर अमित बोस, जिला परिषद सदस्य अरशद वहाब,मुन्ना झा ,सीताकांत कुशवाहा,संजीव कुमार,सनोज कुमार,मुकेश मंडल,अजीत कुमार,सरोज कुमार,बीरेंद्र मंडल,अंजन,सुजीत कुमार,सहित अन्य उपस्थित
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें