ग्राम समाचार गोड्डा:नेहरू युवा केंद्र गोड्डा द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित प्रखंड समूह स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को गोड्डा में किया गया। जिसमें प्रखंड से आए हुए प्रतिभागी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रखंड स्तरीय आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला ओलंपिक एसोसिएशन को-ऑर्डिनेटर देवाशीष कुमार झा, नेहरू युवा केंद्र गोड्डा के मो० आफताब आलम ने किया।
देवाशीष कुमार झा ने कहा कि युवाओं को खेलकूद सभ्यताओं में हमेशा अपने लगन मेहनत और कर्तव्य के साथ देश और समाज के क्षेत्र में अच्छे कामों में लगाकर अच्छे इंसान बने और अपने लक्ष्य को साकार करने के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष के युवाओं ने भाग लिया। जिसमें कुल 6 प्रतिस्पर्धाओं में युवा ने शिरकत की। इसमें लड़कों के लिए समूह फुटबॉल प्रतियोगिता, 400 मीटर दौड़, हाई जंप में भाग लिया जबकि लड़कियों के लिए समूह कबड्डी प्रतियोगिता, 200 मीटर दौड़, स्किपिंग में भाग लिया। सभी विजेता टीम को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम विजेता जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें