ग्राम समाचार, गोड्डा। 68वें एसजीएफआई नेटबॉल अंडर 14 एवं अंडर 19 बालक बालिका प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी छत्तीसगढ़ हुए रवाना। प्रतियोगिता 25 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ स्थित कोरबा में आयोजित होनी है।
खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय नेटबॉल खिलाड़ी तथा गोड्डा जिला नेटबॉल एसोसिएशन के सचिव गुंजन झा तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक अनंत कुमार यादव कोच एवं मैनेजर की महत्वपूर्ण भूमिका में रहेंगे ।टीम की तैयारियों के बारे में गुंजन झा ने बताया कि खिलाड़ियों की तैयारी अच्छी है और टीम संयोजन भी अच्छा है निश्चित ही अच्छे परिणाम की उम्मीद की जा सकती है।
खिलाड़ियों को राष्ट्रीय नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिसा, शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार सिंह,अजय कुमार राय,सुशील सिंह,अनुपम मिश्रा,अंजर अहमद,शक्ति कुमार तथा खिलाड़ियों के उपस्थित अभिभावकों द्वारा शुभकामना संदेश देकर विदा किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें