Godda News: कुश्ती संघ के द्वारा कंबल वितरित
ग्राम समाचार, गोड्डा। झारखंड राज्य कुश्ती संघ की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ से प्राप्त निर्देश के आलोक में गोड्डा जिला कुश्ती संघ द्वारा इस वर्ष प्रति माह कोई - न - कोई आयोजन या गतिविधि के माध्यम से सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया की इसी कड़ी में बुधवार शाम स्थानीय लोहिया नगर स्थित झुग्गियों में रहने वाले जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा एवं उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा के अलावा झुग्गी को गोद लेने वाली संस्था समर्थ सेवा क्लब की पूनम रंजन, रूपम झा, पुतुल देवी, सौरभ कुमार एवं शांभवी भारद्वाज उपस्थित थे। सचिव श्री झा ने बताया कि रजत जयंती वर्ष समारोह के तहत इसके पूर्व जनवरी में पेंटिंग्स कंपीटीशन, फरवरी में वॉकथन, मार्च में बाइकथन, अप्रैल में सुबह - सबेरे पाठशाला के जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य - सामग्री का वितरण, मई में स्वामी विवेकानंद अनाथ सुरक्षा आश्रम के बच्चों के बीच पाठ्य - सामग्री का वितरण, जून में माह - व्यापी पेयजल सेवा, जुलाई में सेवादार - सम्मान समारोह, अगस्त में प्रतिभावान पहलवान सम्मान समारोह, सितंबर में रजत जयंती महिला कुश्ती प्रतियोगिता, अक्टूबर में झुग्गी के बच्चों के बीच पठन एवं खाद्य सामग्री का वितरण तथा नवंबर माह में जिला कुश्ती प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें