ग्राम समाचार गोड्डा:जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित गोड्डा प्रीमियर लीग के 9 वें मैच में नंदन वॉरियर्स ने एस टी ब्रदर्स को 8 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।नंदन वॉरियर्स की टीम पहले मैच में पराजित होने के बाद अगले तीनों मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। एस टी ब्रदर्स के कप्तान अरुण मरांडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 99 रन ऑल आउट हो गई।नीरज सिंह ने सर्वाधिक 35 रन की पारी खेली।गुफरान अंसारी ने 3 विकेट प्राप्त किया।जवाब में नंदन वॉरियर्स ने तेजी से खेलते हुए सिर्फ 11 ओवर 2 गेंद में 100 रन बनाकर मैच जीत लिया।मोहम्मद तौसीफ ने 39 रन की पारी खेली।वैभव यादव ने नाबाद 23 रन की पारी खेली।अजय मांझी ने 2 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद तौसीफ को मधु स्थली पब्लिक स्कूल के निदेशक राजेश मंडल के द्वारा दिया गया।
आज खेले गए दूसरे मैच में गोड्डा रॉयल्स ने गोड्डा टाइगर को 38 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा रॉयल्स ने 20 वें ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गई।प्रणय सिंह ने 27 रन की पारी खेली।गोड्डा टाइगर के कप्तान सिद्धार्थ ने 4 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में गोड्डा टाइगर की टीम सिर्फ 88 रन पर ऑल आउट हो गई।आदेश गौतम ने 30 रन की पारी खेली।सत्यम सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल रंजन को जितेंद्र कुमार के द्वारा दिया गया।मोहम्मद किरमान अंसारी के द्वारा कमेंट्री की गई।
इस अवसर पर क्रिकेट संघ के सदस्य अमित बोस, बीरेंद्र पाठक,मिलन नाग,संजीव कुमार,सनोज कुमार,मुकेश मंडल,अजीत कुमार,अंजन,सुजीत कुमार सहित सैंकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें