कर्नाटक के बेल्गाम शहर में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित इंडियन बाडी बिल्डर्स संघ मुम्बई तथा कनार्टक एसोसियेशन आफ बाडी बिल्डर्स के संयुक्त तत्वाधान में तथा रोटरी क्लब आफ बेलगाम द्वारा प्रायोजित 16 वीं सीनियर नेशनल मैन्स एंड वुमैन्स बाडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का समापन हुआ जिसमें देश के सभी राज्यों एवं स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्डस की टीमों ने हिस्सा लिया।
इससे पूर्व इंडियन बाडी बिल्डर्स संघ मुम्बई की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें हरियाणा- रेवाड़ी के निवासी तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी को भारतीय बाडी बिल्डर्स संघ का चीफ पैटर्न चुना गया।
प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान मंच पर अमित स्वामी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में टीम चैम्पियनशिप में झारखंड ने तीसरा, महाराष्ट्र ने दूसरा तथा रेलवेज स्पोटर्स कन्ट्रोल बोर्ड से प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा रेलवे के ही 80 किलोग्राम वजन वर्ग के विजेता राहुल. सी ने ओवरऑल प्रतियोगिता जीती जिसमें उन्हें 3 लाख रू. का विशेष पुरस्कार भेंट किया गया।
इसके अतिरिक्त सभी वजन वर्गों के पांच विजेताओं को नकद पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र, मैडल व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।प्रतियोगिता में कुल 25 लाख रुपए विजेता खिलाड़ियों को भेंट किए गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें