नांगल मूंदी बस स्टैंड पर स्थित बाबा रेस्टोरेंट पर इलाके के करीब 30 गावों की पंचायत हुई जिसमें सर्वसम्मति से उपस्थित मौजीज लोगों ने मूंदी गांव में कन्या महाविद्यालय बनाने का फैसला लिया। इससे पहले सरपंच अनील कुमार के नेतृत्व में मूंदी गांव में पंचायत हुई जिसमें पंचायत के साथ साथ गांव के ग्रामीणों ने भी कन्या महाविद्यालय के लिए गांव की जमीन सरकार को देने पर सहमति हुई। बाद में देर शाम नांगल मूंदी बस स्टैंड पर आस पास के गावों के ग्रामीण एकत्रित हुए। बस स्टैंड पर हुई पंचायत की अध्यक्षता कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने की। एडवोकेट सूर्यकांत के मंच संचालन में एडवोकेट राजेंद्र सिंह कामरेड, महावीर ठेकेदार, सरपंच अनील मूंदी, विजय सरपंच नांगल, एम्स समिति अध्यक्ष कैलाश कुमार, ओमप्रकाश सैन, समिति मैंबर सुनिल चौहान, सुबेसिंह सरपंच, एडवोकेट सत्यवान सिंह व वीरेंद्र सिंह सहाब ने राजकीय कन्या महाविद्यालय का निर्माण करवाने के लिए सरकार से मांग करने बारे प्रस्ताव रखा। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई और मूंदी गांव ने महाविद्यालय के लिए जमीन देने की भी पेश केश की। इस दौरान एक कमिटी का भी गठन किया गया जो रेवाड़ी के तीनों विधायकों, सांसदों, शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग से इस बारे मिलेगी। इस नई पहल पर इलाके की जनता के उत्साह की बड़ी चर्चा हो रही है। मूंदी गांव के उदार दिल का सभी की तरफ से धन्यवाद किया जा रहा है। अगर कन्या महाविद्यालय खोलने के लिए सरकार आगे आती है तो हर मां बाप को अपनी बेटी पढ़ाने की हिम्मत आयेगी क्योंकि शिक्षा का दरवाजा उनके घर के पास होंगा बेटियां पढ़ कर आगे बढ़ेगी।
इस अवसर पर प्यारेलाल प्रधान, प्रभु दयाल सरपंच, राजबीर नंबरदार, कमल सिंह, छोटेलाल पंच, ईश्वर सैन, मास्टर धर्मराज, एडवोकेट सूर्यकांत, मास्टर विजय चौकी, एडवोकेट सत्यवान व सत्यनारायण सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें