Bhagalpur News:दही चूड़ा भोज एवं मिलन समारोह का आयोजन


ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर शहर में महानगर जिलाध्यक्ष संजय साह, पूर्व जिलाध्यक्ष महानगर सुडडू साईं एवं राकेश ओझा राष्ट्रीय युवा जदयू द्वारा गुरुवार को मकर सक्रांति दही चूड़ा भोज एवं मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सभी गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और एक दूसरे को बधाई दी। महानगर जिलाध्यक्ष संजय साह ने बताया कि पिछले पाँच सालों से ये कार्यक्रम चलता आ रहा है। जिसमें भागलपुर शहर के लोग एक दूसरे से मिल जुलकर नव वर्ष एवं मकर सक्रांति की बधाई एक दूसरे को देते हैं। पूर्व महानगर जिलाध्यक्ष सुडडू साईं ने बताया कि इस आयोजन के द्वारा भागलपुर शहर के सभी लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास होता है। वहीं युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव राकेश ओझा ने कहा कि इस कार्यक्रम से हमारा उद्देश्य आपसी एकता को बढ़ावा देने था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल, पूर्व राज्यसभा सांसद कहकंशा परवीन, मेयर वसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन, नाथनगर पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, शिक्षाविद राजीवकान्त मिश्रा, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, प्रमंडलीय प्रभारी प्रभात सरकार, भागलपुर विधानसभा जदयू प्रभारी राजेश कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, लोजपा राम विलास जिलाध्यक्ष सुबोध पासवान, जगदीश चंद्र मिश्रा, श्रवण बाजोरिया, प्रदीप जैन, अनूप कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, रोशन सिंह, रोहित पांडेय, लोजपा नेता विजय यादव, लोजपा नेत्री संगीता तिवारी सहित जदयू, भाजपा, लोजपा, हम और रालोसपा नेतागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति