Rewari News :: ग्रामीण भ्रमण के दौरान एसपी ने गांव अहरोद व बासदुधा का दौरा कर नशे के खिलाफ जागरूक किया



रेवाड़ी जिले को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता ने कवायदें शुरू की हुई हैं। विशेषकर युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखने और नशे के दुष्प्रभावो से अवगत करवाने के लिए एसपी महोदय खुद लोगों से संवाद कर रहे हैं। इस मुहिम के तहत आज वीरवार को पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने ग्रामीण भ्रमण के दौरान रेवाड़ी के गांव बांस दुधा व अहरोद का दौरा किया और ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान उनके साथ डीएसपी सिटी जोगेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे। गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत व गांव के मौजिज व्यक्तियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर व पगड़ी पहनाकर एसपी रेवाड़ी का भव्य स्वागत किया गया। बैठक में एसपी रेवाड़ी डॉ मयंक गुप्ता ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका समय पर समाधान करने के लिए संबंधित थाना प्रभारी को उचित दिशा निर्देश भी दिए।



एसपी डॉ मयंक गुप्ता ने कहा कि युवा वर्ग सबसे अधिक नशे की चपेट में आ जाता है, जो उनके परिवार, गांव व समाज के लिए काफी घातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि काफी युवा ऐसे भी हैं जो शुरुआत में दूसरों की देखा देखी या फिर शौक के तौर पर नशा करते हैं लेकिन धीरे-धीरे वे नशे की लत की चपेट में आ जाते हैं। हैरानी की बात यह है कि खुद उन युवाओं को नहीं पता चलता कि वे कब और क्यों इस लत में फंस गए। युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाने के लिए रेवाड़ी पुलिस लगातार काम कर रही है, संबंधित परिवारों, ग्रामीणों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे इस बुराई पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नशा करने वालों की सूचना पुलिस को दें, ताकि उनका इलाज कराया जा सके और उनको नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके।



उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की असली जगह जेल में है, इसलिए नशा बेचने वालों की सूचना निःसंकोच होकर पुलिस को दें, ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके। पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसी सूचना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जिलेभर में हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिन पर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि कॉलेज, स्कूल जाने वाली छात्राएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। इसके साथ ही डायल 112 के ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम की भी जानकारी दी।



एसपी डॉ मयंक गुप्ता  ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि आप सभी साइबर अपराधों से स्वयं को दूर रखें व सोशल मीडिया पर अन्जान लोगो से फ्रैंड व फॉलो रिक्वेस्ट असेप्ट ना करे, अपनी गोपनीय जानकारी किसी को ना दे। किसी भी साइबर अपराध के घटित होने की सूरत में तुरंत प्रभाव से हेल्पलाईन नं0 1930 पर काल करे या पुलिस की साइबर क्राइम की वेबसाइट http://www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। इस अवसर पर डीएसपी सिटी जोगेन्द्र शर्मा, प्रबंधक थाना खोल एसआई बिरेन्द्र सिंह, रामकला सरपंच गांव बांस दुधा, चेतन सरपंच गांव अहरोद तथा अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति