सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियाें को अब साइकिल की सौगात मिलनी शुरू हो गई है। इससे अनुसूचित जाति (एससी) अथवा गरीब परिवार के विद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं को पैदल स्कूल जाना नहीं पड़ेगा। शिक्षा विभाग की ओर से निशुल्क साइकिलें दी जा रही है। इसी कड़ी में रेवाड़ी के सर्कुलर रोड स्थित पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शीतकालीन अवकाश समाप्त होते ही शुक्रवार को कक्षा छठी की छात्राओं को साइकिल वितरित की।
कक्षा इंचार्ज श्रीमती सुदेश व सोनम मैडम ने बताया कि कक्षा छठी सैक्शन ए के 17, सैक्शन बी की 25 छात्राओं को पहले तथा कक्षा छठी डी की 16 छात्राओं को आज उनकी पसंद की साइकिल दी गई है। इस प्रकार इस सत्र में कुल 58 छात्राओं को साइकिल दी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अनुसार साइकिलें उन विद्यार्थियों को दी जा रही है जो दूर से आते हैं। जिनके घर से माध्यमिक, हाई स्कूल या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दूरी एक किलोमीटर या उससे अधिक है। वहीं विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से समय समय पर साइकिल मेले आयोजित किए जाते है। इसमें विद्यार्थियों की ओर से पसंद की साइकिल लेने का भी मौका मिलता हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें