दी रेवेन्यू पटवार एवम कानूनगो एसोसिएशन रेवाड़ी के आह्वान पर आज सोमवार को ज़िला रेवाड़ी के समस्त पटवारी एवम कानूनगो जिला पटवार भवन रेवाड़ी में हाज़िर रहे।
एसोशिएशन ने आज राजस्व मंत्री विपुल गोयल के नाम अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि को ज्ञापन देकर सरकार द्वारा बिना विभागीय जांच केवल गुप्तचर विभाग की रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों को भ्रष्ट करार देने के निर्णय के विरोध में ज्ञापन दिया।
एसोशिएशन द्वारा निर्णय लिया गया कि जिले के समस्त पटवारी कार्य करते समय काली पटी बांधकर सरकार के इस निर्णय का विरोध करेंगे व अतिरिक्त हलकों का कार्य नहीं करेंगे।
एसोशिएशन की मांग हैं कि जारी कि गई सूची को निरस्त करे। इस मौके पर जिला प्रधान बलजीत यादव, सचिव रणबीर सिंह व समस्त पटवारी एवम् कानूनगो उपस्थित रहे।आज कि मीटिंग में जिला प्रधान बलजीत यादव ने समस्त पटवारियों व कानूनगो की एकजुटता के लिए आभार प्रकट किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें