ग्राम समाचार, धोरैया: डीएम अंशुल कुमार के आदेशानुसार 9वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बिहटा बिहार के कमांडर गौतम कुमार व उनके पांच सहयोगियों के नेतृत्व में हाई स्कूल धोरैया में छात्राओं को प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप बाढ़ एवं एक्सीडेंटल केस में राहत व बचाव को लेकर जागरूक किया गया.
जिसमें स्टेप वाइज सीपीआर की जानकारी दी गयी. जिसमें बताया गया कि यदि किसी का हृदय गति रुक जाता है, तो उसे छः मिनट के अंदर उसके हृदय पर 30 बार पंप किया जाय व दो बार कृत्रिम श्वास दिया जाय, तो उसकी जान बचायी जा सकती है. साथ ही यदि किसी का सर फट गया हो, उसे अस्पताल पहुंचने में देरी हो रही है, तो उसे पहले उठाकर समतल जगह पर बैठकर उसका खून बंद करना चाहिए. बाढ़ में फंस जाने की स्थिति में घर में प्लास्टिक की खाली बोतलों को शरीर में बांध कर सही स्थान तक पहुंचा जा सकता है. इस क्रम में डीजेस्टर मैनेजमेंट किट का भी वितरण किया गया.
इस मौके प्रभारी प्रधानाध्यापक मो अब्दुल करीम परवेज, धीरेंद्र मोहन प्रसाद, पंकज कुमार, रंजीत कुमार राठौर, अर्चना कुमारी, दिनेश मोदी, अनुपम कुमारी, नीतू कुमारी, आदि मौजूद रहें।
"संवादता:- अजय आर्यन, ग्राम समाचार, धोरैया,बांका"!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें