रेवाड़ी के महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल प्रांगण में महाराजा अग्रसेन स्कूल का रजत जयंती महोत्सव व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विपुल गोयल माननीय स्थानीय निकाय मंत्री द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया। जादूगर सम्राट एम.पी. अन्सारी ने अपनी जादूई कलाओं से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के निर्माण में विशेष सहयोगी बन्धुओं को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने मंच के माध्यम से मुख्य अतिथि विपुल गोयल से रेवाड़ी के विकास के लिए विशेष आग्रह किया।
प्रधान रत्नेश बंसल ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया। प्राचार्य हरिकिशन ने उपस्थित सभी कार्यकारिणी सदस्यों, स्टाफ व बच्चों व अभिभावकों रजत जयंती महोत्सव की शुभकामनाएं दी व विद्यालय में पधारने पर सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उप-प्रधान जितेन्द्र जिंदल, सचिव राजेन्द्र सिंहल, सहसचिव पुरूषोत्तम दास, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार व अन्य अग्रबन्धु उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें