ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट(गोड्डा)। गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के तेलगामा गांव में 45 वर्षीय मरांग बाबू सोरेन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार को लगभग दोपहर 2 बजे हुआ था। शनिवार को 23 घंटे की खोजबीन के बाद उनका शव तालाब से बरामद किया गया।
स्थानीय प्रशासन,ग्रामीणों और गोताखोर की कोशिशें रंग लाई:
घटना की सूचना मिलते ही ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। स्थानीय ग्रामीण और पुलिस लगातार खोजबीन में जुटे हुए थे। आखिरकार राजापोखर डैम के गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। लाश मिलने के बाद पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया है।
सरकारी सहायता की घोषणा:
घटना की जानकारी मिलने पर बोआरीजोर प्रखंड के सीओ केदारनाथ सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया। वहीं घटना को लेकर पत्रकार से बातचीत पर उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को ₹4,00,000 की सरकारी सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफआईआर की कॉपी के साथ आवेदन करने के बाद यह राशि परिवार को दी जाएगी।
मृतक मरांग बाबू सोरेन अपने बेटे के साथ तालाब पर स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान उन्होंने कपड़े उतारकर तालाब में डुबकी लगाई, लेकिन वह पानी से बाहर नहीं आए। बेटे ने घबराकर घर पहुंचकर परिवार को घटना की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और कल से ही तालाब के पास रो-रोकर बेहाल थे। मरांग बाबू सोरेन अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। उनकी मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और चर्चा का माहौल बना दिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें