ग्राम समाचार गोड्डा: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला गोड्डा के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला कार्यकारिणी के सदस्यों की वार्ता उपायुक्त महोदय के कार्यालय पाण्डुवथान में उपस्थित नहीं रहने के कारण, नहीं हो सकी। परंतु जिला कार्यकारिणी के निर्णय के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय से शिक्षकों के ग्रेड 04 में प्रोन्नति देने पर संतोषजनक वार्ता हुई। जिला शिक्षा अधीक्षक गोड्डा के द्वारा एक बार पुनः संघ को आश्वासन दिया गया कि फरवरी के प्रथम सप्ताह तक प्रोन्नति का कार्य पूरा कर लिया जाएगा एवं 15 फरवरी तक ग्रेड 4 की प्रोन्नति दे दी जाएगी।
जिला अध्यक्ष आनंद रजक ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को तत्काल स्थगित किया गया है। संघ की आगामी बैठक 18 जनवरी को शहीद अशोक स्तंभ परिसर में निर्धारित की गई है ,जिसमें संघ के द्वारा आगे के कार्यक्रम को निर्धारित किया जाएगा। आज की वार्ता में जिला अध्यक्ष आनंद रजक, महासचिव राधा कान्त साह , उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दास, मृत्युंजय प्रेमी, जनार्दन मंडल, प्रमोद चौबे , सहित भुदेव साह,विनोद कुमार साह,रघु दास उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें