Godda News: सौरभ एवं सारा के सर सजा मिस्टर एवं मिस शाइनिंग गोड्डा का ताज



 ग्राम समाचार गोड्डा: डी डांस एकेडमी एवं आर बी कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार शाम स्थानीय गांधी मैदान में डांस एंड मॉडलिंग मेगा शो का भव्य आयोजन हुआ। शो का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल, बतौर विशिष्ट अतिथि जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, पूर्व नगर उपाध्यक्षा वेणु चौबे एवं प्रसिद्ध वरिष्ठ कलाकार मनीष कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की डांस के साथ - साथ मॉडलिंग का ओपन शो पहली बार गोड्डा में इतनी व्यापकता के साथ हो रहा है। यह निश्चित तौर पर मिल का पत्थर साबित होगी और इस क्षेत्र में भी गोड्डा निकट भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करेगी। इस अवसर पर  अखिल कुमार झा, प्रो. मिथिलेश कुमार, अमरेंद्र सिंह "बिट्टू", नीरज कुमार पासवान, आशुतोष झा, नितेश सिंह "बंटी", भानु प्रताप सिंह, प्रीतम झा, पंकज यादव, गुंजन झा, शशि आनंद, प्रेमचंद महतो के अलावा डी डांस एकेडमी की निदेशिका दीक्षा कुमारी एवं कोरियोग्राफर आकाश सोनी सहित बड़ी संख्या में कला प्रेमी गणमान्य उपस्थित थे। 

डांस में जहां इशिका, सोयांशु, रचना, मानवी, पीहू, स्मृति, काव्या, लव, कुश, अर्थव, अमायरा, सौरव, तुषार, सुमित, आशु, खुशी, जूली, रिया, नेहा, सौरभ दे, आशीष, पियूष, प्रदीप, तनुजा, खनक, बबली,  राजश्री, अंजली एवं सारा नयनन की प्रस्तुतियां बेहतरीन रही वहीं मॉडलिंग कैटवॉक कांटेस्ट के जूनियर ग्रुप में मानवी, इशिका, सोयांशु, रचना, पीहू, स्मृति, लव, कुश, अर्थव एवं अमाइरा ने जबकि सीनियर ग्रुप में  सौरभ, तुषार, सुमित, पियूष, नीतीश, प्रदीप, सौरभ डे, सौंडी, आशीष, सारा नयनन, तनुजा, खनक, रिया, जूली, बबली, राजश्री, अंजली, नेहा, खुशी, समर स्वप्निल एवं दिव्या ने फैशन एवं स्टाइल के जलवे बिखेरे। मशहूर रैपर सूरज टॉयलॉन ने भी अपने दमदार प्रस्तुति से समा बांधा। 

मिस्टर शाइनिंग गोड्डा का ताज जहां सौरभ के सर सजा वहीं फर्स्ट रनर अप दुमका के सैंडी तथा सेकंड रनर अप तुषार रहे। 

मिस शाइनिंग गोड्डा का खिताब सारा नयनन को मिला जबकि तनुजा फर्स्ट रनर अप तथा पटना की अंजलि सेकंड रनर अप रहीं। जजेज पैनल में टीवी रियलिटी शो फेम एच डी अमन, जामताड़ा के विजय सिंह, मिस इंडिया झारखंड की फाइनलिस्ट रोशनी सिधानवी, प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सौरभ दास, अथर अभी एवं जामताड़ा के सुक्कू कुमार थे। शो का संचालन पूजा सिधानवी एवं रौशन कुमार ने बड़े सधे हुए अंदाज में किया। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं आयोजन से जुड़े लोगों ने जहां बांह में काली पट्टी लगा रखी थी वहीं शो का समापन स्व. सिंह के लिए दो मिनट के मौन से हुआ।

Share on Google Plus

Editor - ग्राम समाचार गोड्डा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति