ग्राम समाचार, गोड्डा। गुरूवार को को झारखंड के श्रम ,नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सह उद्योग विभाग मंत्री संजय प्रसाद यादव के द्वारा स्थानीय गोड्डा के पुराना समाहरणालय ,आश्रय गृह एवं हटिया चौक में सैकड़ों गरीब, असहाय एवं दिव्यांग लोगों को बीच कंबल का वितरण किया गया।इस अवसर उन्होंने कहा “तीन-चार दिनों से चल रहे शीतलहर के कारण ठंड से परेशान लोगों को राहत देने के लिए यह पहल की गई है "मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है।” कंबल पाकर गरीब और असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। उन्होंने माननीय मंत्री एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
जिले के सभी प्रखंडों में स्थानीय प्रशासन की देखरेख में जरूरतमंद व्यक्तियों को बढ़ते ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण करने एवं अलाव की व्यवस्था का निदेश दिया गया।
मौके पर गोड्डा अनुमंडल पदाधिकारी , बैद्यनाथ उरांव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उप समाहर्ता सह श्रवण राम, नगर प्रशासक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा आशीष कुमार,अन्य पदाधिकारी सहित सामाजिक सुरक्षा विभाग एवं नगर परिषद के कर्मीगण मौजूद थे।
- ग्राम समाचार ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें