जोहार झारखंड: नेहरू युवा केंद्र गोड्डा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी कुश कुमार के निदेर्शानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। भारत में ही हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लगभग अस्सी हजार लोग मारे जाते हैं, जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का तेरह प्रतिशत है। इस सप्ताह का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों की जान बचाना है। जिसमें सभी मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों से हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने का आग्रह किया गया। साथ ही विभिन्न ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित गोड्डा ब्लॉक के स्वयंसेवक कृष्णकांत यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का प्रारंभ 17 जनवरी से हुआ। इस दौरान हम लोगों ने गंगटा स्थिति काली मंदिर चौक पर लोगों को बाइक चलाते - समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें, एक बाइक पर तीन व्यक्ति सवार ना हो, भीड़ वाले इलाके में अपनी बाइक की गति को धीरे कर दें, फोर व्हीलर चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें। इसके साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को बाईक ना चलाने देने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक ट्रैफिक रूल एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें