Godda News: रग्बी सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी खूंटी जिला हुए रवाना।
ग्राम समाचार : 6 वी झारखंड राज्य स्तरीय अंडर 15 सब जूनियर रग्बी 7 चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गोड्डा के खिलाड़ी खूंटी जिला हुए रवाना , प्रतियोगिता 19 जनवरी 2025 को लोयला हाईस्कूल खूंटी में आयोजित होनी है। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में भाग लेने वाली खिलाड़ियों में काजल कुमारी,जानकी कुमारी,आरती कुमारी,बेबी कुमारी,काजल कुमारी,शामिल हैं, वही बालक वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में,गगन कुमार,राहुल कुमार,शशि यादव,अमित कुमार,नीतीश कुमार,करण कुमार,सचित कुमार,और जमुना कुमार,भाग लेंगे । बालिका वर्ग में कोच की भूमिका आर्या कुमारी निभाएंगी वही बालक वर्ग में कोच की भूमिका में जिला रग्बी एसोसिएशन के सचिव करण कुमार कश्यप भूमिका निभाएंगे। खिलाड़ियों को बिदा करने के लिए एव उनका उत्साह बर्धन करने के लिए रग्बी के राष्ट्रीय खिलाड़ी गुरुदेव पूर्वे तथा अमर कुमार और शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार सिंह,और डॉ.महानंद यादव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खूंटी के लिए रवाना किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें