ग्राम समाचार : जिला प्रशासन गोड्डा के तत्वावधान में गणतंत्र सप्ताह सांस्कृतिक सहारोह के तहत 27 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रति शाम 6 से 9 बजे तक आयोजित सांस्कृतिक संध्या को लेकर रविवार को एक दिवसीय ऑडिशन संपन्न हुआ। स्थानीय भतडीहा स्थित नगर भवन में आयोजित ऑडिशन में कुल सरकारी एवं गैर सरकारी 45 विद्यालयों एवं डांस एकेडमी के कलाकारों ने नृत्य, गायन, वादन एवं अभिनय विधा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन निर्णायक मंडल में शामिल दिलीप तिवारी, सुरजीत झा, मो. इम्तियाज भारती, सुनील मित्रा , अमरेंद्र सिंह, मो. इस्लाम, मोनालिसा कुमारी, मो. असलम परवेज, एवं संगीता कुमारी के समक्ष किया। इस अवसर पर आयोजन समिति सदस्य सह जीपी मो. अबुल कलाम आजाद, निरभ किशोर लाल, चंदन कुमार, चंदन मित्रा, निखिल झा के अलावा अन्य गणमान्यों में अमित राय, अखिल कुमार झा, प्रीतेश नंदन, नीतीश आनंद आदि उपस्थित थे। ऑडिशन देने वाले विद्यालय एवं संस्थाओं में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, भारत भारती पब्लिक स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, बेथेल मिशन स्कूल, नव प्रभात मिशन स्कूल, डीएवी स्कूल, टेंडर हर्ट स्कूल, मधुस्थली पब्लिक स्कूल, संस्कार भारती पब्लिक स्कूल, गुरुकुल डांस एकेडमी, डॉल्फिन डांस एकेडमी, डी डांस एकेडमी, पी एंड डी डांस एकेडमी, नटराज डांस एकेडमी, साज म्यूजिकल स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल, मॉडल स्कूल, गुरुकुल डांस किंगडम, चाणक्य इंटरनैशनल स्कूल, ज्ञान स्टडी कोचिंग सेंटर, सीएम एक्सीलेंस प्लस टू गोड्डा ब्वॉयज एंड गर्ल्स स्कूल, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गोड्डा, महागामा, सुंदर पहाड़ी एवं पोडैयाहाट, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय, सेंट जोसेफ स्कूल, रायना पब्लिक स्कूल, एस आर पब्लिक स्कूल, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, हाई स्कूल सैदापुर, डॉन बोस्को स्कूल, जीसस एंड मेरी इंग्लिश कॉन्वेंट स्कूल, निर्मल संगीतालय, अडानी पावर झारखंड लिमिटेड एवं फिटनेस टीम ग्रुप के नाम शामिल हैं।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें