ग्राम समाचार, गोड्डा। सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, ललमटिया,गोड्डा में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में विद्यालय सलाहकार समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई।
कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देबी उपस्थित रहीं। उपायुक्त के द्वारा विद्यालय परिसर में गणित उद्यान का उद्घाटन किया गया । 6 से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर एक से बढ़कर एक गणित के फार्मूले को उपायुक्त के समक्ष प्रदर्शित किया। विद्यालय परिसर में आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन , साइंस एंड टेक्नोलॉजी समेत विभिन्न प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनी से संबंधित उपकरणों को प्रदर्शित की गई।
विद्यालय सलाहकार समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति में विद्यालय परिसर में सड़क का पुनर्निर्माण, उच्च्शक्ति प्रकाश यन्त्र की स्थापना, डीप बोरिंग,100 किलो वाट सोलर पैनल संयंत्र की स्थापना, सिंथेटिक ऐक्रेलिक बास्केट बॉल कोर्ट का नवनिर्माण, विद्युत तार के केबल वायर में बदलाव,चार अतिरिक्त कमरे की आवश्यकता ,छात्राओं के लिए एक चिकित्सा जांच कक्ष का निर्माण, नई उच्च तकनीकी आधारित कुल 40 कंप्यूटर सेटों की आवश्कता,चार दिवारी निर्माण, खुला व्यायामशाला का निर्माण, छात्र-छात्राओं के लिए विस्तृत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आदि के संबंध में विचार- विमर्श कर यथाशीघ्र अग्रेतर कार्रवाही करने के निर्देश दिए गए।
मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय, ललमटिया के प्रचार्य प्रेम कुमार मिश्रा, डीएवी विद्यालय उर्जानगर महागामा के प्राचार्य एस के श्रीवास्तव के साथ, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू ,उप प्रधानाचार्य हेना फक्कर सहित शिक्षकगण छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।
- ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें