ग्राम समाचार,महागामा। गोड्डा जिला के महागामा थाना क्षेत्र स्थित केंचुआ चौक के पास पुल के नीचे से रविवार को रंजीत कुमार पंडित का शव बरामद हुआ। रंजीत, बागजोरी गांव का निवासी था और शनिवार से लापता था।
मृतक की पत्नी ने रविवार सुबह महागामा थाना में उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोपहर में पुलिस को उनका शव बाइक समेत पुल के नीचे मिला। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद और थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया है।
घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मृतक की पत्नी और तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें