ग्राम समाचार पथरगामा। गत रविवार की संध्या पथरगामा के आम नागरिकों के द्वारा गत 12 जनवरी को मारे गए ओम कुमार को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च द्वारी चक से तरडिहा मोड तक और फिर लौटकर अंबेडकर की प्रतिमा के पास संपन्न हो गया। कैंडल मार्च में शामिल सैकड़ो की संख्या में स्त्री पुरुष बच्चे बड़े के द्वारा ओम को न्याय दो हत्यारे को गिरफ्तार करो के नारे लगाए जा रहे थे। मालूम हो कि 11 जनवरी के 3:00 बजे के लगभग ओम कुमार पिता रंजीत कुमार दास अपने फल दुकान से घर जाने के क्रम में कहीं लापता हो गया था। जिसकी लाश 12 जनवरी को सुबह पथरगामा चौक के पीछे एक तालाब से निकल गई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने जांचोंपरांत ओम को मृत घोषित कर दिया और मृतक के पेट में पानी नहीं पाए जाने की पुष्टि कर दी, जो की पानी में डूब कर मरने की नहीं मार कर फेंक देने की ओर इशारा कर रहा था। घर वालों का कहना है कि उन्होंने पथरगामा थाना में कुछ लोगों पर शक जाहिर भी किया गया था बावजूद पुलिस के हाथ में अभी तक कुछ नहीं आया है। अब तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों का आक्रोश भड़कने लगा है।
- चांद चौबे, ग्राम समाचार, पथरगामा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें