हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन (रजिस्ट्रेशन नं 41) रेवाड़ी की सिंचाई व जल संसाधन ब्रांच व जिला इकाई ने विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को ज्ञापन दिया। यह ज्ञापन जिला प्रधान पवन यादव व जिला उपप्रधान भीम लाल की अध्यक्षता में दिया गया।
ज्ञापन मे सरकार की तरफ से जारी पत्र HKRN कर्मचारियों की जगह पक्के कर्मचारियों को नियुक्ती देने के लिए व जिसमें सिंचाई विभाग के HKRN के तहत कार्यरत सभी कर्मचारियों की सेवाऐं लगातार जारी रखने की मांग पर जोर दिया गया व विधायक लक्ष्मण यादव ने संगठन को अस्वसन दिया है की वह इस बारे मे उच्च स्तर पर बात करेंगे व HKRN पर लगे किसी भी कर्मचारी को नहीं हटने देंगे। यूनियन की तरफ से चेयरमैन दीपक यादव, सिंचाई विभाग से प्रधान आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें