ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी :: पिछले डेढ़ साल में हरियाणा में 20.21 लाख परिवारों तथा 38.93 लाख नवयुवकों समेत व्यक्तियों ने फैमिली आई डी से बिना सरकारी दफ्तर गए अपने नए डॉक्यूमेंट बनवाए तथा योजनाओं का लाभ लिया।
पहचान पत्र हरियाणा में डीबीटी के माध्यम से लाखों पात्र नागरिकों को दर्जनों योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान करने की एकल प्रणाली। गरीबों के लिए सामाजिक कल्याण और सुरक्षा की गारंटी के लिए सीएम श्री नायब सैनी सरकार द्वारा यह ऐतिहासिक कदम।
परिवार पहचान पत्र से हरियाणा के लाखों पात्र नागरिकों तथा परिवारों को सीधा लाभ मिला है 10.44 लाख व्यक्तियों ने अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनवाया 16.32 लाख व्यक्तियों ने आमदनी प्रमाण पत्र भी बनवाए 7.65 लाख व्यक्तियों ने पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवाया 1.57 लाख लोगों ने अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवाया 2.95 लाख वरिष्ठ नागरिकों को बुढ़ापा मानदेय भत्ता मिला 13.38 लाख परिवारों को आयुष्मान कार्ड मिला 16.83 लाख परिवारों को बीपीएल कार्ड मिला 84303 महिलाओं को विधवा पेंशन मिली 18724 व्यक्तियों को विकलांगता पेंशन मिली 26417 व्यक्तियों की अविवाहित तथा विदुर पेंशन बनी 42306 परिवारों को मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ मिला।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें