पंजाबी भवन में आयोजित बैठक में पंजाबी समाज के तहत होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी 2025 को दूसरा सुखमनी साहेब का पाठ करवाया जाएगा। इस उद्देश्य से विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई। कन्हैया सेवा दल द्वारा पाठ करवाया जाएगा। पंजाबी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट सचिन मलिक ने बताया कि समाज में आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए इस पाठ का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया जाएगा। पाठ के बाद गुरु का लंगर लगाया जाएगा, जिसकी देखरेख मुरली मनोहर मंडल करेगा। ओम प्रकाश खुराना, गुरमुख अनेजा व संजय गेरा की टीम सभी गुरुद्वारा साहिब की संगत को आमंत्रित करेगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भारी सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए 12 जनवरी तक प्रतिदिन निशुल्क कपड़ा वितरण सेवा उपलब्ध रहेगी, ताकि जरूरतमंद व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठा सकें। इस बैठक में नरेश कालरा, गुरमुख अनेजा, ओम प्रकाश खुराना, वेद प्रकाश कथूरिया, संजय सहगल, विशाल चक्रवर्ती, दीपक कुमार, बोधराज चुग, सरदार स्वर्ण सिंह, सरदार किरपाल सिंह, अमीर चंद आहूजा, मोहन लाल तनेजा, महेंद्र पुनियानी, रवि ठकराल, अनिल मखीजा, घनशाम कथूरिया, कस्तूरी लाल गुलाटी, शकन चांदना, संजय दुआ, पीयूष अरोड़ा, भीम मखीजा, समाज के प्रवक्ता डॉ. नवीन अदलखा और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें